जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

स्कूटी से कच्ची शराब की तस्करी करते आरोपी गिरफ्तार

  • बरेला पुलिस की कार्रवाई, 56 लीटर शराब जप्त

जबलपुर। बरेला पुलिस ने जैतपुरी मोड़ पर घेराबंदी एक आरोपी को स्कूटी में अवैध कच्ची शराब की तस्करी करते हुए रंगे हाथों दबोचा है। पुलिस ने आरोपी के पास से 56 लीटर कच्ची शराब जप्त करते हुए आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की। पुलिस ने शराब व स्कूटी जप्त करते हुए आरोपी से पूछताछ शुरु कर दी है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली एक व्यक्ति स्कूटी क्रमांक एमपी 20 एसव्ही 8619 से भारी मात्रा में कच्ची शराब जैतपुरी तरफ से लेकर जबलपुर तरफ जाने वाला है।


सूचना पर थाना बरेला एंव क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा जैतपुरी के पास रोड मे नाकाबंदी की गई कुछ समय बाद स्कूटी से एक व्यक्ति स्कूटी के सामने पैर रखने वाली जगह पर एक काले रंग की केन एवं सीट में पीछे रस्सी से 2 प्लास्टिक के डिब्बा बंाधे हुये आते दिखा, जिसे घेराबंदी कर रोका गया। जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम बबलू यादव उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम गधेरी डुमना थाना खमरिया बताया जो स्कूटी में पैर रखने वाली जगह में रखी केन एवं पीछे बधें डिब्बों में 56 लीटर कच्ची शराब कीमती 5 हजार 600 रूपये की रखे मिला। जिसे शराब परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी क्रमांक एमपी 20 एसव्ही 8619 सहित जप्त करते हुये आरोपी बबलू यादव के विरूद्ध धारा 34 (2) आबाकरी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

Share:

Next Post

आशा कार्यकर्ता की मौत पर क्यों नही दिया कोरोना योद्धा का दर्जा?

Fri Jan 28 , 2022
हाईकोर्ट ने अनावेदकों को नोटिस जारी कर मांगा जवाब जबलपुर। एक आशा कार्यकर्ता की कोविड-19 से ड्यूटी के दौरान संक्रमित होकर हुई मौत के मामले में उसे मुख्यमंत्री कोरोना योद्धा योजना का लाभ न दिये जाने के मामले को हाईकोर्ट ने गंभीरता से लिया। चीफ जस्टिस रवि विजय मलिमठ व जस्टिस पुरुषेन्द्र कौरव की युगलपीठ […]