भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

कार्रवाई प्रीतम लोधी पर झटका उमा भारती को

  • मप्र भाजपा के तत्काल एक्शन पर अंदरखाने उठ रहे सवाल

भोपाल। मप्र भारतीय जनता पार्टी ने पार्टी के नेता रहे प्रीतम सिंह लोधी पर ब्राह्मण समाज को लेकर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है। साथ ही इस कार्रवाई से पार्टी ने दूसरे बड़बोले नेताओं को भी सीधा संकेत दे दिया है कि अपनी जुबान काबू में रखें, नहीं तो फिर कार्रवाई के लिए तैयार रहें। इस कार्रवाई को लेकर भाजपा में अंदरखाने चर्चा शुरू हो गई है। क्योंकि प्रीतम लोधी ने भाजपा अध्यक्ष से दिए माफेनामे में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का भी जिक्र किया था। इसके बावजूद भी भाजपा ने प्रीतम को माफ न करते हुए चंद घंटों के भीतर निष्कासित करन का फरमान जाारी कर दिया। ये सीधे तौर पर उमा भारती को बड़ा झटका है। प्रदेश भाजपा में प्रीतम लोधी के पास कोई बड़ा दायित्य नहीं है। वे सिर्फ स्थानीय राजनीति तक सीमित हैं। हालांकि उमा भारती का करीबी होने का उन्हें राजनीति में व्यक्तिगत फायदा मिलता रहा है। मप्र भाजपा ने प्रीतम को कोई भी कोई बड़ा दायित्व नहीं सौंपा। मप्र भाजपा द्वारा जल्दबाजी में की गई इस कार्रवाई को उमा भारती के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। हालांकि पार्टी सूत्र बताते हैं कि प्रीतम लोधी ने संत एवं ब्राह्मण समाज को लेकर जो बयान दिया था, वे बेहद निंदनीय था। इससे समाज को ठेस पहुंचना स्वभाविक है। लोधी का बयान सामने आते ही मप्र भाजपा ने उन्हें नोटिस जारस्री कर तत्काल तलब किया। प्रीतम ने माफीनामे में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का जिक्र करते हुए लिखा कि उन्होंने कहा है कि ‘ब्राह्मण समाज पूज्यनीय है,तत्काल माफी मांगोंÓ। हालांकि लोधी ने अपने बयान के लिए राजनीतिक विरोधियों को जिम्मेदार ठहराया। भाजपा ने प्रीतम की दलीलों को खारिज कर निष्कासन का फैसला ले डाला। इसके बाद से भाजपा के अंदरखाने चर्चा है कि प्रीतम को बाहर करना कोई बड़ी बात नहीं है। लेकिन इस फैसले को बुंदेलखंड की राजनीति में से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

मुरलीधर राव की भी फिसली थी जुबान
भाजपा के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने कहा था कि ब्राह्मण, बनिया और ठाकुर जेब में है। दरअसल वे दलित, पिछड़े और आदिवासी वर्ग में भाजपा का जनाधार बढ़ाने को लेकर अपनी बात रख रहे थे। तब उन्होंने कहा कि ब्राह्मण, बनिया भाजपा की जेब में है। मुरलीधर राव के इस बयान का भी विरोध हुआ था, लेकिन संगठन स्तर पर किसी ने खिलाफत नहीं की। इससे पहले मुरलीधर राव ने पार्टी के वरिष्ठ विधायक एवं सांसदों को ‘नालायकÓ तक बता दिया था। भोपाल जिला भाजपा के एक कार्यक्रम में मुरलीधर राव ने कहा था कि वे विधायक, सांसद नालायक हंै जो 5-6 बार चुनाव जीतने के बाद भी टिकट मांगते हैं। मुरलीधर के इस बयान का पार्टी में ही विरोध हुआ था।


पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा ठठरी बांध दूंगा
प्रीतम लोधी के बयान से बाघेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेन्द्र शास्त्री इतने गुस्से में है कि उन्होंने यहां तक कह दिया कि उन्हें वह मिल गया तो उसकी ठठरी बांध देंगे। उसे दबोच-दबोचकर मार डालेंगे। धीरेन्द्र शास्त्री का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

लोधी समाज ने साधी चुप्पी
प्रीतम लोधी अपने समाज के बड़े नेता है। इस कार्रवाई के बाद लोधी समाज में नाराजगी है, लेकिन अभी खुलकर सामने नहीं आई है। फिलहाल लोधी समाज के 6 विधायक हैं, जिनमें पन्ना जिले से प्रहलाद सिंह लोधी कांग्रेस से हैं। जबकि प्रद्युन्न सिंह लोधी, प्रेमशंकर वर्मा सिवनी-मालवा, पवर्त सिंह बंडा, जालम सिंह पटेल गोटेगांव और धर्मेन्द्र लोधी भाजपा से विधायक है। साथ ही दमोह सांसद एवं केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल भी लोधी समाज से हैं। दो साल पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आने वाले दो विधायक राहुल सिंह और प्रद्युम्न सिंह भी लोधी समाज से हैं। प्रीतम पर कार्रवाई के बाद लोधी समाज राजनीति को लेकर बड़ी बैठक करने की तैयारी में है।

Share:

Next Post

राजधानी में अचूक सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगा केंद्रीय गृहमंत्री का आगमन

Sat Aug 20 , 2022
पांच हजार सुरक्षाकर्मी होंगे शहर में तैनात, होटल,लॉज,रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर चल रहा सघन चैकिंग अभियान भोपाल। राजधानी पुलिस ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के भोपाल आगमन को लेकर भोपाल पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं। कल शाम से शहर की सड़कों पर पांच हजार पुलिस के जवानों की तैनाती […]