मनोरंजन

ऐक्‍ट्रेस Abhilasha Patil की कोरोना से मौत, Sushant के साथ ‘Chhichhore’ में भी किया था काम

नई दिल्ली। देश के हर हिस्से में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। कोरोना संक्रमण से कई लोगों की जानें भी जा रही हैं। बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के लोग भी लगातार इसकी चपेट में आ रहे हैं। ऐसे में बुरी खबरों का सिलसिला भी लगातार जारी है। इसी बीच सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की फिल्म ‘छिछोरे’ (Chhichhore) की को-एक्ट्रेस रहीं अभिलाषा पाटिल (Abhilasha Patil) का कोरोना से निधन हो गया है।

शुरुआती फेज में घर पर करा रही थीं इलाज
Zoom में छपी खबर के अनुसार अभिलाषा पाटिल (Abhilasha Patil) वाराणसी में अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग कर थीं। वे जब वापस मुंबई अपने घर लौटीं तो कोविड का शिकार हो गईं। शुरूआती लक्षण दिखने के बाद उन्होंने अपना टेस्ट करवाया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। शुरुआती फेज में एक्ट्रेस अपना इलाज घर पर ही करवा रही थीं।

सांस लेने में हुई थी समस्या
बाद में अचानक अभिलाषा पाटिल (Abhilasha Patil) को सांस लेने में तकलीफ हुई, जिसके चलते उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया। बीते मंगलवार को उनकी तबीयत बिगड़ गई और रात में उनका निधन हो गया। अभिलाषा के निधन से मराठी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर है। एक्ट्रेस के करीबी और उनके फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजली अर्पित कर रहे हैं।

इन फिल्मों में किया काम
अभिलाषा पाटिल (Abhilasha Patil) फिल्म ‘छिछोरे’ का हिस्सा थीं। इससे पहले भी वे कई फिल्मों में नजर आई थीं। उन्होंने वरुण धवन-आलिया भट्ट की फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्‍हनिया’ में भी काम किया था। वहीं वे अक्षय कुमार कि फिल्म ‘गुड न्‍यूज’ में अभिनय करती नजर आईं। वे ‘मलाल’ का भी हिस्सा थीं। एक्ट्रेस ने कई बॉलीवुड और मराठी फिल्मों में काम किया था।

Share:

Next Post

वैशाख मास का पुराणों में विशेष महत्त्व, करें ये उपाय, शुभ फल की होगी प्राप्ति

Thu May 6 , 2021
हिन्दू पंचाग के अनुसार वैशाख (Vaishakh) का महीना शुभ महीनों में से एक होता है। इस महीने का पुराणों में विशेष महत्त्व बताया गया है। इस माह में भगवान विष्णु की पूजा (Worship) करने, दान पुण्य करने और पवित्र नदी में स्नान करने से भगवान की कृपा प्राप्त होती है और सभी मनोकामनाएं (wishes) पूरी […]