बड़ी खबर

अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज से ठग सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज फिर पूछताछ


नई दिल्ली । अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज (Actress Jacqueline Fernandez) से ठग सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में (In the thug Sukesh Chandrashekhar Money Laundering Case) दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) में आज फिर पूछताछ जारी है (Again Questioned Today) ।


वे सोमवार को सुबह 11:00 बजे आर्थिक अपराध शाखा के सामने पेश होने के लिए पहुंचीं। जैकलीन फर्नांडिज पहले भी जांच में शामिल हुई थीं। तब उनसे जबरन वसूली मामले में लगभग आठ घंटे तक पूछताछ की गई थी। उनके साथ पिंकी ईरानी भी थीं, जिन्हें जैकलीन फर्नांडिस को सुकेश से मिलवाने का काम सौंपा गया था। पिंकी ईरानी को इस काम के लिए करोड़ों रुपये का भुगतान किया गया था।

पहले दौर की पूछताछ के दौरान, दिल्ली पुलिस को उनके जवाबों में विसंगतियां मिलीं हैं। जिसके बाद उन्हें फिर से तलब किया गया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि जैकलीन, सुकेश के जबरन वसूली रैकेट का हिस्सा थी या नहीं? वहीं मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी जैकलीन को पहले ही आरोपी बना चुकी है।

जांच के दौरान जांच एजेंसियों को पता चला कि सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडिस पर मोटी रकम खर्च की थी। दोनों की एक साथ फोटोज ने भी उनके रिश्ते पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वहीं सुकेश पर ठगी के अलग-अलग राज्यों में 25 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। जांच में यह बात भी सामने आई है कि जैकलीन को सुकेश ने कई महंगे गिफ्ट दिए थे। कार से लेकर घर तक और बिल्ली से लेकर घोड़ा तक जैकलीन को गिफ्ट किया गया था। जैकलीन के परिवार को भी सुकेश ने महंगे गिफ्ट दिए थे।

Share:

Next Post

किरण आनंद नंबूथिरी मुख्य पुजारी नियुक्त किये गए केरल के गुरुवायूर मंदिर के

Mon Sep 19 , 2022
तिरुवनंतपुरम । किरण आनंद नंबूथिरी (Kiran Anand Namboothiri) 1 अक्टूबर से अगले छह महीनों के लिए (For the next Six Months from 1 October) केरल में (In Kerala) गुरुवायूर मंदिर (Guruvayoor Temple) के मुख्य पुजारी (Chief Priest) नियुक्त किये गए (Appointed) । नंबूथिरी एक आयुर्वेद चिकित्सक हैं और चार महीने पहले तक वे और उनकी […]