img-fluid

एक दिन पहले टॉप लूजर रहे अडानी दूसरे दिन बने टॉप गेनर, झोली में आए 7.47 अरब डॉलर

January 15, 2025

नई दिल्ली। एक दिन पहले दुनिया के अरबपतियों में अडानी (Adani) टॉप लूजर (Top loser) रहे और अगले ही दिन मंगलवार को टॉप गेनर (Top gainer) बन गए। सोमवार को जहां उनकी दौलत एक ही दिन में 5.06 अरब डॉलर (5.06 billion dollars) कम हो गई थी, वहीं मंगलवार को उनकी झोली में 7.47 अरब डॉलर (7.47 billion dollars) गिरे। यानी अडानी की दौलत एक ही दिन में 61,192.09 रुपये उछल गई। अडानी एक दिन पहले अडानी ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के टॉप-20 से बाहर हो गए और एक दिन बाद ही उनकी फिर इसमें एंट्री हो गई। इसका असर ये हुआ कि उनकी दौलत और रुतबा दोनों मिल गए।


अडानी ने मंगलवार 14 जनवरी को कमाई के मामले में दुनिया के सारे अरबपतियों को पीछे छोड़ दिया। उनकी संपत्ति 7.47 अरब डॉलर उछलकर 73.5 अरब डॉलर हो गई। इस उछाल से वह 22वें से 20वें पायदान पर पहुंच गए। वहीं, मुकेश अंबानी के नेटवर्थ में 85.6 मिलियन डॉलर का इजाफा हुआ और वह 90.2 अरब डॉलर के साथ 17वें पोजीशन पर हैं। इस सारे उथल-पुथल के पीछे अडानी की कंपनियों के शेयर है, जिनकी कमान निवेशकों के हाथ में है।

शेयरों ने पलटी मारी और 20 फीसद तक उछले
दरअसल मंगलवार को अडानी ग्रुप के शेयरों ने पलटी मारी और 20 फीसद तक उछल गए। अडानी पावर में 19.99 फीसद उछलकर 519.85 रुपये पर बंद हुआ। अडानी ग्रीन एनर्जी 13.52 पर्सेंट ऊपर 1010 रुपये पर पहुंच गया। अडानी एंटरप्राइजेज 7 पर्सेंट से अधिक उछलकर 2382 रुपये पहुंच गया है। अडानी पोर्ट्स में 5.25 प्रतिशत ऊपर 1122.65 रुपये पर बंद हुआ। अडानी एनर्जी सॉल्यूशन भी 12.23 पर्सेंट की उड़ान भरकर 773 रुपये पर बंद हुआ।

किस कंपनी में अडानी की कितनी हिस्सेदारी
अडानी की संपत्ति का बड़ा हिस्सा छह सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाली कंपनियों में हिस्सेदारी से आता है, जो अडानी समूह का हिस्सा हैं, जिस भारतीय समूह की उन्होंने स्थापना की थी। ब्लूमबर्ग के मुताबिक कंपनियों और हिस्सेदारी में अडानी एंटरप्राइजेज (74%), अडानी पावर (75%), अडानी टोटल गैस (37%), अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस (70%), अडानी पोर्ट्स (66%), और अडानी ग्रीन एनर्जी (61%) शामिल हैं।

Share:

मैं खुद पालूंगी..., रेप पीड़िता अबॉर्शन के लिए कोर्ट पहुंची, फिर स्‍वंय पालने की जताई इच्‍छा

Wed Jan 15 , 2025
नई दिल्‍ली । मां की ममता कितनी कोमल और निर्मल होती है, इसका ताजा उदाहरण मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)में सामने आया है। एक नाबालिग रेप पीड़िता(Minor rape victim) अपने होने वाले जिस बच्चे का अबॉर्शन (abortion of a child)कराने की इजाजत मांगने कोर्ट (court seeking permission)गई थी, अब उसके जन्म लेने के बाद उसकी ममता […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved