उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

कॉरोना के खतरे को देखते प्रशासन हुआ अलर्ट

  • व्यापारियों और आम लोगों को दी समझाईश

नागदा। वैश्विक महामारी कोरोना के एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दस्तक देने तथा उसके भारत मे भी फैलने खतरे के मद्देनजर मध्यप्रदेश सरकार द्वारा जारी नई गाईडलाईन के पालन हेतु स्थानीय प्रशासन ने पहले दिन से ही प्रयास प्रारम्भ कर दिए। गाईड लाईन जारी होते ही सोमवार को एसडीएम आशुतोष गोस्वामी, सीएसपी मनोज रत्नाकर, नपा के प्रभारी सीएमओ सीएस जाट, मंडी थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा सहित प्रशासन, पुलिस और नगर पालिका के अन्य अधिकारियों ने पुराना बसस्टैंड, रामसहाय मार्ग, एमजी रोड, कन्याशाला चौराहे सहित अन्य क्षेत्रों में पैदल भ्रमण किया।



सभी जगह लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील की। व्यापारियों सहित आम लोगों को कॉरोना के नए खतरे से सतर्क रहने और सुरक्षा हेतु मास्क पहनने की समझाइश दी गई। साथ चेतावनी भी दी गयी कि गाईडलाईन का पालन नहीं करने पर चालानी कार्रवाई की जाएगी।

Share:

Next Post

जिन हाथों ने मेहनत कर शहर को सफाई का तमगा दिलाया उन्हें कलेक्टर दर का वेतन भी नहीं

Tue Nov 30 , 2021
उज्जैन। नगर निगम सीमा में काम करने वाले सफाईकर्मियों की मेहनत की बदौलत स्वच्छता में उज्जैन पहले नंबर पर आया है। नगर निगम ने उनका सम्मान भी किया हैे लेकिन सिर्फ सम्मान से उनका भला नहीं हो सकता क्योंकि अधिकांश सफाईकर्मियों को कलेक्टर रेट से कम वेतन मिल रहा है। उनके काम का पूरा वेतन […]