नागदा। वैश्विक महामारी कोरोना के एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दस्तक देने तथा उसके भारत मे भी फैलने खतरे के मद्देनजर मध्यप्रदेश सरकार द्वारा जारी नई गाईडलाईन के पालन हेतु स्थानीय प्रशासन ने पहले दिन से ही प्रयास प्रारम्भ कर दिए। गाईड लाईन जारी होते ही सोमवार को एसडीएम आशुतोष गोस्वामी, सीएसपी मनोज रत्नाकर, नपा के प्रभारी सीएमओ सीएस जाट, मंडी थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा सहित प्रशासन, पुलिस और नगर पालिका के अन्य अधिकारियों ने पुराना बसस्टैंड, रामसहाय मार्ग, एमजी रोड, कन्याशाला चौराहे सहित अन्य क्षेत्रों में पैदल भ्रमण किया।
सभी जगह लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील की। व्यापारियों सहित आम लोगों को कॉरोना के नए खतरे से सतर्क रहने और सुरक्षा हेतु मास्क पहनने की समझाइश दी गई। साथ चेतावनी भी दी गयी कि गाईडलाईन का पालन नहीं करने पर चालानी कार्रवाई की जाएगी।
Share:
उज्जैन। नगर निगम सीमा में काम करने वाले सफाईकर्मियों की मेहनत की बदौलत स्वच्छता में उज्जैन पहले नंबर पर आया है। नगर निगम ने उनका सम्मान भी किया हैे लेकिन सिर्फ सम्मान से उनका भला नहीं हो सकता क्योंकि अधिकांश सफाईकर्मियों को कलेक्टर रेट से कम वेतन मिल रहा है। उनके काम का पूरा वेतन […]
उज्जैन। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में एक थाना प्रभारी का वीडियो वायरल (video viral) हुआ है। इस वीडियो में थाना प्रभारी डांस (Dance) करते दिखाई दे रहे हैं। बताया जाता है कि यह वीडियो कल रात में नागदा खाचरोद का है। यहां चंदवासा गांव में विवाद के बाद पुलिस मामला शांत कराने […]
उज्जैन। आज ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी पर गंगा माता का धरती पर अवतरण हुआ था। इस अवसर पर संतों कीपेशवाई निकली तथा नीलगंगा सरोवर में शाही स्नान किया। इसमें देशभर से आए 100 से ज्यादा विभिन्न अखाड़ों के साधु संत शामिल हुए। शाम को भी नीलगंगा तीर्थ पर महाआरती की जाएगी। शिप्रा […]
कल नागझिरी थाने पर 3 घंटे तक रहवासियों ने दिया था धरना-बिजली का फीडर नहीं होने के कारण रहवासी गर्मी से बेहाल उज्जैन। कल पाश्र्वनाथ सिटी के रहवासियों ने कॉलोनी बनाने वाले लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए जाने को लेकर नागझिरी थाने में 3 घंटे तक प्रदर्शन किया था जिसके बाद पुलिस ने कल […]