उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

10 बजे बाद नहीं दिया गया परीक्षा केंद्र पर प्रवेश

  • सीबीएसई की परीक्षा आज से..पहले दिन कक्षा 12वीं का पेपर

उज्जैन। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की बोर्ड परीक्षा (टर्म टू) कल से प्रारंभ हो रही है। सुबह 10.30 बजे से परीक्षा शुरू होगी, लेकिन छात्रों को आधा घंटा पहले 10 बजे तक ही प्रवेश मिल पाएगा। इसलिए सभी को परीक्षा केंद्र में जल्दी पहुंचने के लिए कहा गया है। आज मंगलवार से 12वीं की परीक्षा शुरू हो गई है। पहला पर्चा ऐच्छिक विषय का है, जबकि 10वीं की परीक्षा कल बुधवार से शुरू हो गी, जिसका पहला पेपर अंग्रेजी का है। परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में आधा घंटा पहले ही प्रवेश दे दिया जाएगा। देर से आने वाले छात्रों को वाजिब कारण होने पर ही प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा प्रारंभ होने के 15 मिनट पहले छात्रों को प्रश्न पत्र पढऩे का समय दिया जाएगा। परीक्षा केंद्र में कोरोना गाइड लाइन का पालन करना जरूरी होगा। सभी को मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग रखना होगी। पर्यवेक्षक, निरीक्षक, केंद्र अधीक्षक भी शारीरिक दूरी, मास्क, दस्ताने आदि पहनने के सभी कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन करेंगे। इसके अलावा किसी भी चिकित्सा आपात स्थिति के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक अलग चिकित्सा कक्ष उपलब्ध कराया जाएगा। इस बार कक्षा में 18 परीक्षार्थियों को ही बैठाया जा रहा है। शहर के 10वीं और 12वीं के करीब 20 हजार छात्र इसमें शामिल होंगे। कक्षा 10वीं के 10500 से अधिक छात्र और कक्षा 12 के लगभग 10हजार छात्र हैं। शहर के 13 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हो रही है।


भर दोपहरी में परीक्षा देंगे..क्लासों में लगाए जाने चाहिए कूलर
तापमान एक बार फिर बढ़ रहा है और इस दौरान सीबीएसई के छात्र वार्षिक परीक्षा देने के लिए केंद्रों पर पहुंचेंगे। सुबह से ही सूरज के तेवर तीखे हो जाते हैं। भर दोपहरी में परीक्षा होने से कक्षाओं में छात्रों को गर्मी का सामना करना पड़ेगा। केंद्रों पर सभी कक्षाओं में इसकी व्यवस्था का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इस संबंध में माँग की गई है कि परीक्षा केन्द्रों पर कूलर की व्यवस्था की जानी चाहिए।

Share:

Next Post

उखड़ गए पत्थर..टूट गए डिवाइडर, हाल-ए-पीपलीनाका चौराहा

Tue Apr 26 , 2022
उज्जैन। सिंहस्थ 2016 के दौरान पीपलीनाका चौराहा सहित शहर के 16 प्रमुख चौराहों के सौंदर्यीकरण और यातायात सुधार के लिए लाल पत्थर की रोटरियाँ बनाई गई थी। तीन बत्ती चौराहा, चामुण्डा चौराहा के बाद अब पीपलीनाका चौराहे की रोटरी के पत्थर भी टूटकर बिखरने लगे हैं। सिंहस्थ 2016 के आयोजन को लेकर पूरे शहर में […]