जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

हाईकोर्ट में संपत्ति को नुकसान पहुंचाने को लेकर अधिवक्ता की गिरफ्तारी, पहुंचा जेल

जबलपुर। एडवोकेट अनुराग साहू आत्महत्या मामले में कोर्ट परिसर के बाहर हुए विरोध प्रदर्शन और शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले अधिवक्ताओं की गिरफ्तारी शुरु हो गई है। इसी के तहत सिविल लाइन पुलिस ने मंगलवार की सुबह शास्त्री नगर पहुंचकर एक अधिवक्ता को घर से गिरफ्तार किया। कोर्ट में पेश करने के बाद अधिवक्ता को जेल भेज दिया गया। सिविल लाइन थाना प्रभारी रमेश कौरव ने बताया कि कुछ समय पूर्व अधारताल में रहने वाले अधिवक्ता अनुराग साहू ने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद से अधिवक्ता साथियों ने सड़क से लेकर कोर्ट परिसर तक विरोध प्रदर्शन किया। यहां तक कि आगजनी की घटना को भी अंजाम दिया। वकीलों के विरोध प्रदर्शन से शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचा। जिसके बाद पुलिस ने नामजद कुछ अधिवक्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया। इसी के तहत शास्त्री नगर में रहने वाले एडवोकेट ब्रजेश रजक का नाम भी शामिल था। जिसके बाद पुलिस ने आज सुबह उसके घर पहुंचकर गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।


सुरक्षा रही चाक चौबंद
कोर्ट में अधिवक्ता को प्रस्तुत किए जाने के पूर्व पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता कर दिया गया था कोर्ट परिसर में हर तरफ पुलिस तैनात थी। सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता होने की तिथि के बाद अधिवक्ता बृजेश रजक को न्यायालय में पेश किया गया। जिला अदालत परिसर में गहमागहमी का माहौल निर्मित रहा। अधिवक्ताओं को जैसे ही इस बात की जानकारी लगी कि उनके साथी अधिवक्ता को गिरफ्तार कर लिया है। तो वह विरोध करने इक_ा हो गए थे, लेकिन पुलिस द्वारा जब अधिवक्ता को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया इसकी भनक भी वकीलों को नहीं लग पाई।

Share:

Next Post

लाल पुल के पास से 4 लाख की स्मैक और एमडी पावडर के साथ दो को पकड़ा

Tue Nov 22 , 2022
उज्जैन। कल रात महाकाल थाना पुलिस ने चिंतामण रोड पर लालपुल के समीप मुखबिर की सूचना के आधार पर दो लोगों को पकड़ा जिनके पास से स्मैक और एमडी ड्रग बरामद हुआ जिसकी कीमत सवा चार लाख रुपए के करीब है। एक आरोपी भवानी मंडी तथा दूसरा तोपखाना में रहता है। आरोपी यहाँ नशे का […]