खेल

अफ्रीकी खिलाड़ी Keshav Maharaj ने मनाई नवरात्रि, मंदिर में टेका माथा

नई दिल्‍ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका ( India and South Africa) के बीच T20 सीरीज़ (T20 Series) का आगाज़ कल यानि 28 सितंबर से केरला में होने वाला है। जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बस अब फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है। वहीं साउथ अफ्रीका टीम भी T20 विश्वकप (AFreeca team also T20 World Cup) से पहले इस अहम सीरीज़ के लिए भारत पहुँच गई हैं।

दूसरी तरफ भारत में इस समय नौ दिवसीय शारदीय नवरात्रि का त्यौहार बनाया जा रहा है। कहीं इसे दुर्गा पूजा के तौर पर मनाया जाता है तो कहीं गरभा खेलकर। ऐसे में दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी केशव महाराज (Keshav Maharaj) भी भारत के इस त्यौहार में रंगे हुए नज़र आए।



Keshav Maharaj ने केरला में मनाई नवरात्रि
दक्षिण अफ्रीका के घातक लेफ्ट आर्म स्पिनर केशव महाराज (Keshav Maharaj) के पूर्वज भारत के रहने वाले थे। वह उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में रहा करते थे, लेकिन साल 1874 में उन्होंने भारत छोड़ दक्षिण अफ्रीका के डर्बन शहर में जाने का फैसला किया था जिसके बाद वह वापस कभी भारत नहीं लौटे। वहीं केशव महाराज विदेश में रहने के बावजूद भी अपने रीति रिवाज नहीं भूले।


बता दें कि केशव इस समय T20 और वनडे सीरीज़ के लिए भारत का दौरा कर रहे हैं। ऐसे में उन्होंने नवरात्रि के दौरान भारत में होने का पूरा फायदा उठाया और इस बड़े अवसर को धूम धाम से मनाया। उन्होंने साथ ही सोशल मीडिया पर एक तस्वीर भी शेयर की है। जिसको यूज़र्स काफी ज़्यादा पसंद कर रहे हैं।

आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज (Keshav Maharaj) अपनी भारतीय संस्कृति को बिल्कुल नहीं भूले और वह विदेश में रहने के बाद भी हनुमान जी की पूजा करते हैं वह खुद को हनुमान जी का बहुत बड़ा भक्त बताते हैं साथ ही वह राम जी को भी पूजते हैं। ऐसे में अब उन्होंने नवरात्रि के इस शुभ अवसर पर केरला के पद्मानंद स्वामी मंदिर से एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें वह धोती और गमछे में नज़र आ रहे हैं। केशव ने सोशल मीडिया के सबसे चर्चित प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए सभी भारतीय फैंस को नवरात्री की शुभकामनाएं दी हैं. ऐसे में अब महाराज की यह तस्वीर इंटरनेट पर जमकर सुर्खियां बटोर रही है।

Share:

Next Post

राजस्थान का सियासी ड्रामा: सचिन पायलट बोले CM बनाइए MLA हम लाएंगे!

Tue Sep 27 , 2022
जयपुर। राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) में करीब सवा दो साल बाद फिर बगावती तेवर (rebellious attitude) देखने को मिल रहे हैं। इसके चलते कांग्रेस में अध्यक्ष और राजस्थान (Rajsthan) के लिए नये मुख्यमंत्री (CM) का चयन उलझ गया है। सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की संभावनाओं को देखते हुए गहलोत समर्थक विधायकों ने कांग्रेस हाईकमान […]