इंदौर न्यूज़ (Indore News)

2 दिन की छुट्टी के बाद, आज महीने के अंतिम दिन बिजली कंपनी को 100 करोड़ वसूली की उम्मीद

इंदौर (Indore)। मालवा निमाड़ के 15 जिलों में इंदौर बिजली कंपनी को जुलाई के महीने में उपभोक्ताओं से 1000 करोड़ से ज्यादा की बिजली बिल राशि वसूलने का टारगेट था शनिवार रविवार कुछ छुट्टियां होने से वसूली का टारगेट पूरा नहीं हो पाया, आज महीने के आखिरी दिन बिजली कंपनी को 100 करोड़ से ज्यादा की वसूली की उम्मीद है।

जुलाई के महीने में बिजली की खपत इंदौर शहर में एक करोड़ यूनिट के करीब रोजाना चल रही है, जबकि इस समय बिजली की खपत 90 से 92 हजार यूनिट के करीब रहती है। लगातार बढ़ते शहर को बिजली उपकरणों से ज्यादा उपयोग के कारण बिजली की खपत में इजाफा हुआ है जून महीने ज्यादा बिजली बिल वसूली का टारगेट 1040 करोड़ रू जुलाई महीने में कंपनी को मिला। मालवा निमाड़ में तकरीबन सात लाख से ज्यादा पुराने बकायेदारों से बिजली बिलों के 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि वसूल की गई अब तक बिजली कंपनी ने इस 890 करोड़ रुपए बिजली उपभोक्ताओं से वसूल कर लिए हैं।


आज अंतिम दिन शासकिय कार्यालय ,उद्योग और उपभोक्ताओं से 100 करोड़ से ज्यादा बिजली बिल की राशि जमा कराने की कवायद की जाएगी। इंदौर जिले से बिजली कंपनी को तकरीबन 400 करोड रुपए से ज्यादा वसूली का टारगेट दिया गया था शहरी क्षेत्र में 200 करोड़, उच्च दाब व औद्योगिक उपभोक्ताओं से तकरीबन इतनी ही राशि और ग्रामीण क्षेत्र को 56 करोड राशि वसूलना थी। इंदौर शहर में पिछले 10 दिनों से 30 झोन मे से हर झोन पर रोजाना तीन से चार हजार बकायेदार उपभोक्ताओं की बत्ती गुल की गई थी।

Share:

Next Post

सर्वे रिपोर्ट के आधार पर शाह ने नेताओं को आईना दिखाकर कार्यकर्ताओं का महत्व बताया

Mon Jul 31 , 2023
पिछली बार 2018 में भी यही स्थिति थी, इसलिए कार्यकर्ताओं ने बेमन से किया था काम नतीजा सरकार से बाहर हो गई थी भाजपा, इस बार कार्यकर्ताओं की होगी पूछपरख इंदौर। एक बार फिर भाजपा (BJP) को कार्यकर्ता आधारित राजनीतिक दल बताकर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने बड़े नेताओं को […]