भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

3 साल बाद जंबूरी में उमड़ेगी लाखों की भीड़

  • जनजाति गौरव दिवस समारेाह पर खर्च होंगे 13 करोड़
  • कमलनाथ के शपथ समारोह के बाद से नहीं हुआ कोई बड़ा आयोजन

भोपाल। राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान (Jamboree Maidan) पर 3 साल बाद लाखों लोगों की भीड़ उमडऩे जा रही है। 15 नवंबर को होने जा रहे जनजाति गौरव दिवस समारोह (Tribal Pride Day Celebrations) को पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) संबोधित करेंगे। जंबूरी मैदान में इन दिनों समारोह की तैयारियों चल रही है। करीब 2 लाख लोगों की भीड़ के हिसाब से 5 डोम बनाए जा रहे हैं। जिनमें आदिवासियों को बैठाया जाएगा। जंबूरी पर 17 दिसंबर 2018 को विधानसभा चुनाव परिणाम (Assembly Election Results) के बाद कमलनाथ का शपथ समरोह आयोजित किया था। इसके बाद से कोई बड़ा आयोजन नहीं हुआ।


जनजातीय सम्मेलन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंच पर 1 घंटा 15 मिनट तक रहेंगे। प्रदेशभर से करीब 2 लाख आदिवासी भी सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। आदिवासियों के बैठने के लिए बड़े पंडाल भी बन चुके हैं। इनमें परदे लगाए जा रहे हैं। करीब 300 मजदूर इस काम में लगे हैं। मध्यप्रदेश, बिहार, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़ व गुजरात के मजदूरों पर डोम-पंडाल बनाने का जिम्मा है। एक सप्ताह पहले से जंबूरी मैदान में काम शुरू कर दिया गया था। इसके अलावा, पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान के कटआउट भी बनाए जा रहे हैं, जो पूरे पंडाल में लगेंगे।

ट्रायवल विभाग खर्च करेगा 13 करोड़
आयोजन को लेकर कुल 16 करोड़ रुपए आवंटित हुए हैं। इनमें से 13 करोड़ रुपए सिर्फ जंबूरी मैदान पर होने वाले कार्यक्रम में ही खर्च होंगे। इसके अलावा, बड़वानी को 77 लाख, खरगोन को 72 लाख, सीहोर के 71 लाख, धार को 62 लाख और होशंगाबाद को 61 लाख रुपए दिए गए हैं। यह रुपए इन जिलों से आदिवासियों को लाने ले जाने और ठहरने में खर्च किए जाएंगे। भोपाल जिले को सबसे ज्यादा 1 करोड़ 16 लाख रुपए दिए गए हैं।

बड़ी स्क्रीन लगेगी, ताकि पीछे तक नजर आ सके
मुख्य मंच पर पीएम मोदी के अलावा सीएम शिवराज, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा समेत चुनिंदा आदिवासी नेता ही शामिल होंगे। पीएम के भाषण को अंतिम छोर में बैठे लोग भी सुन और देख सकें, इसके लिए बड़ी रुश्वष्ठ स्क्रीन लगाई जाएगी। कार्यक्रम स्थल पर 100 से अधिक स्क्रीन लगाई जाएंगी। डोम और पंडाल 2 दिन पहले यानी 13 नवंबर तक बनाने का टारगेट रखा गया है। नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने तैयारियों को जल्दी पूरा करने को कहा है। ष्टरू शिवराज सिंह चौहान खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

Share:

Next Post

भाजपा ने पृथ्वीपुर में चुनाव जीता नहीं लूटा

Thu Nov 11 , 2021
रैगांव में धन्यवाद देने गए कमलनाथ, वीडी आज पृथ्वीपुर जाएंगे भोपाल। प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के बाद राजनीतिक दल अब जीत वाले क्षेत्रों में मतदाताओं का आभार जताने और धन्यवाद ज्ञापित करने पहुंच रहे हैं। कमलनाथ ने रैगांव पहुंचकर कांग्रेस प्रत्याशी की जीत के लिए क्षेत्रीय जनता को धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही कांग्रेस का […]