देश व्‍यापार

दिल्ली में लंबे समय बाद ‘ऑड-ईवन’ फॉर्मूला पर खुलीं दुकानें

नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली (Delhi) में करीब 50 दिनों बाद बंद बाजार खुल गए। सरकार की घोषणा के मुताबिक ‘ऑड-ईवन’ फॉर्मूला (‘Odd-Even’ Formula) के तहत बाजार और दुकानें खुलीं। कारोबारियों का कहना है कि दिल्ली में ऑड-ईवन फॉर्मूले के आधार पर दुकानें तो खुलीं। लेकिन, अधिकांश बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। क्योंकि, व्यापारी दुकानों की सफाई के कार्यों में ज्यादा व्यस्त रहे। कोरोना संक्रमण के भय से बाजारों से ग्राहक नदारद हैं।



कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि एक अप्रैल से 31 मई, 2021 तक दो महीनों के दौरान दिल्ली के व्यापार को लगभग 40 हजार करोड़ रुपये के कारोबार का नुकसान हुआ है। यह दिल्ली के व्यापार और व्यापारियों के लिए बहुत बड़ा धक्का है। इसलिए सरकार व्यपारियों को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराए।

खंडेलवाल ने कहा कि ऑड-ईवन फॉर्मूला को दिल्ली के व्यापारियों ने पहले ही नकार दिया है। इसकी वजह से दिल्ली में कारोबार सुगम होने के बजाय और अधिक जटिल हो गया है। उन्होंने कहा कि इसकी जगह दिल्ली सरकार को विभिन्न तरह के बाजारों के खुलने और बंद होने के अलग-अलग समय निर्धारित करना चाहिए। इससे जहां बाजार खोलने एवं ग्राहकों में उत्पन्न भ्रम की स्तिथि दूर होगी।

Share:

Next Post

Hyatt Regency होटल के पास कर्मचारियों की सैलरी देने के लिए नहीं है पैसे, बंद हुआ कामकाज

Tue Jun 8 , 2021
मुंबई । कोरोना संकट की दूसरी लहर हॉस्पिटैलिटी एवं टूरिज्म सेक्टर के लिए कहर साबित हो रही है. संकट कितना गहरा है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मुंबई के हयात रिजेंसी (Hyatt Regency) होटल के पास अपने कर्मचारियों की सैलरी देने के पैसे नहीं हैं और उसने अपना कामकाज अस्थायी […]