व्‍यापार

Share Market : चार दिनों की गिरावट के बाद हरे निशान पर बंद हुआ बाजार, 533 अंक उछला सेंसेक्स

नई दिल्ली। आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 533.74 अंकों (0.91 फीसदी) की तेजी के साथ 59,299.32 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 159.20 अंक (0.91 फीसदी) की बढ़त के साथ 17,691.25 के स्तर पर बंद हुआ। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,282.89 अंक या 2.13 फीसदी नीचे आया। शुक्रवार को बाजार में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में गिरावट आई थी।

ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो दिनभर के कारोबार के बाद डिविस लैब, हिंडाल्को, एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व और टाटा मोटर्स के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं सिप्ला, ग्रासिम, यूपीएल, आईओसी और बजाज ऑटो के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।  

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें तो आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। इनमें मीडिया, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, रियल्टी, आईटी, एफएमसीजी, फाइनेंस सर्विस, बैंक, प्राइवेट बैंक और ऑटो शामिल हैं।


इस सप्ताह शेयर बाजार भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के ब्याज दर पर निर्णय, वृहद आर्थिक आंकड़ों और वैश्विक रुख से की दिशा तय होगी। विश्लेषकों के अमुसार अब बाजार में ‘करेक्शन’ के संकेत दिख रहे हैं।

शुरुआती कारोबार में हरे निशान पर खुला था बाजार 
शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। सेंसेक्स 294.90 अंक या 0.50 फीसदी की तेजी के साथ 59060.48 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 83.80 अंकों (0.48 फीसदी) की तेजी के साथ 17615.80 के स्तर पर खुला था।

पिछले सत्र में लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार 
पिछले सत्र में शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद लाल निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 360.78 अंकों (0.61 फीसदी) की गिरावट के साथ 58,765.58 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 86.10  अंक (0.49 फीसदी) की गिरावट के साथ 17,532.05 के स्तर पर बंद हुआ था।

Share:

Next Post

CBSE Exam 2022: बोर्ड ने किया बड़ा बदलाव, अब दोनों टर्म के लिए अलग-अलग होगी प्रैक्टिकल परीक्षा

Mon Oct 4 , 2021
डेस्क। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कोरोना महामारी को ध्यान में रखकर 2021-22 शैक्षणिक सत्र में कई बदलाव किए हैं। हाल ही में बोर्ड द्वारा एक और बदलाव की घोषणा की गई। इस घोषणा के मुताबिक कक्षा 10वीं और 12वीं के इंटरनल असेसमेंट और प्रैक्टिकल भी दो भागों में आयोजित किया जाएगा। यानी टर्म-1 […]