देश

दिल्ली को बदहाल करने के बाद अब केजरीवाल का उत्तर प्रदेश की तरफ रूख : कांग्रेस

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और दिल्ली देहात बचाओं मंच के अध्यक्ष डा नरेश कुमार ने कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली का सत्यानाश करने के बाद अब उत्तर प्रदेश का रुख़ किया है और नौटंकी करने में माहिर केजरीवाल अब उत्तर प्रदेश का बेड़ा गर्क करने पर तुले हैं। डा कुमार ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि एक तरफ केजरीवाल सरकार ने दिल्ली को बर्बाद किया है वहीं दूसरी तरफ देश के किसानों को गुमराह करने का काम किया है और इस सरकार का रवैया यह दर्शाता है कि झूठ और पाखंड के सिवाय इनके पास कुछ नहीं है।

दिल्ली सरकार ने एक तरफ किसान विरोधी कृषि कानून दिल्ली में लागू किया है वहीं दूसरी तरफ उपवास की नौटंकी कर किसानों को गुमराह किया है। सच बात तो यह है कि आम आदमी पार्टी भाजपा की बी टीम है। जब पंजाब में भाजपा का कुछ नहीं बचा, उनका मजबूत गठबंधन का साथी अकाली दल उनको छोड़ कर दूर हो गया तब भाजपा ने अपने पुराने साथी अरविंद केजरीवाल के माध्यम से पंजाब में अपनी नयी जामिन तलाशनी शुरू की है।

उन्होंने कहा कि अब उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ने की घोषणा इस बात को पुख़्ता करती है कि जिस तरीके से भाजपा ने औवेसी का इस्तेमाल कर बिहार चुनाव भुनाया ठीक वैसे ही इस प्रांत में भाजपा का सहयोग करने हेतु आम आदमी पार्टी मैदान में उतर रही है। जनता एक बात स्पष्ट रूप से समझ चुकी है कि जब केजरीवाल से ढाई करोड़ की जनसंख्या वाली दिल्ली नहीं संभल रही फिर 22 करोड़ की आबादी वाले उत्तर प्रदेश का क्या हाल करेंगे। दिल्ली सरकार अपने कर्मचारियों तक का वेतन तो दे नहीं पा रही, कर्मचारी तनख़्वाह के लिए हड़ताल पर बैठ रहे हैं और केजरीवाल आँख मूँद तमाशा देखने में व्यस्त हैं।

Share:

Next Post

4 मकानों को तोडऩे के बाद निकलेगा नई सडक़ का रास्ता

Thu Dec 17 , 2020
पूरी साइट क्लीयर होने के बाद दो-चार दिनों में बेस बनाने का काम शुरू होगा इन्दौर। साउथ तोड़ा में पिछले कई दिनों से जारी तोडफ़ोड़ आज शाम तक खत्म हो जाएगी, क्योंकि आखिरी बचे चार बाधक मकानों को हटाया जाना है। इसके लिए आज रिमूवल की टीम सारी कार्रवाई पूरी कर लेगी और दो-चार दिनों […]