बड़ी खबर

केजरीवाल के बाद मंत्री और आप नेता आतिशी को भी दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दिया नोटिस


नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच (Delhi Police’s Crime Branch) ने केजरीवाल के बाद (After Kejriwal) मंत्री और आप नेता आतिशी को (To Minister and AAP leader Atishi) भी नोटिस दिया (Also gave Notice) ।


दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के अधिकारी रविवार को दिल्ली की मंत्री और आप नेता आतिशी के आवास पर नोटिस देने पहुंचे। अधिकारी उन आरोपों की जांच कर रहे है, जिसमें कहा गया कि भाजपा ‘आप’ विधायकों को “खरीदने” की कोशिश कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, मंत्री घर पर नहीं हैं। शनिवार को मुख्यमंत्री कार्यालय को दिल्ली पुलिस से समन मिला था और एक अधिकारी ने इसकी रिसीविंग भी पुलिस को दे दी थी।

इस बीच, एक पुलिस सूत्र ने बताया कि क्राइम ब्रांच ने दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल से तीन दिन में नोटिस का जवाब मांगा है। सूत्रों ने बताया कि टीम ने केजरीवाल से इस मामले में सबूत भी देने को कहा। सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार को क्राइम ब्रांच की टीम केजरीवाल के आवास के अलावा ‘आप’ मंत्री आतिशी के आवास पर भी नोटिस देने गई थी, जहां उनके ओएसडी को नोटिस सौंपा गया ।

इस बीच, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा था कि भाजपा ‘आप’ के आरोपों की क्राइम ब्रांच द्वारा जांच शुरू करने की रिपोर्ट का स्वागत करती है। दिल्ली बीजेपी ने 30 जनवरी को एक शिकायत दर्ज की थी, जिसमें कहा गया था कि उन्होंने ‘आप’ विधायकों को ऐसी कोई पेशकश नहीं की है, साथ ही केजरीवाल के आरोपों की पुलिस जांच की मांग की। सचदेवा ने कहा था कि क्राइम ब्रांच ने केजरीवाल को नोटिस दिया है और उन्हें या तो अपने आरोपों के समर्थन में सबूत पेश करना चाहिए या आपराधिक कार्यवाही का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए।

Share:

Next Post

छत्तीसगढ़ में महिलाओं को एक मार्च से प्रति माह मिलेंगे एक हजार रुपए

Sun Feb 4 , 2024
रायपुर । छत्तीसगढ़ में (In Chhattisgadh) महिलाओं (Women) को एक मार्च से (From March 1) एक हजार रुपए प्रति माह (One Thousand Rupees per Month) मिलेंगे (Will Get) । छत्तीसगढ़ में महिला सशक्तिकरण की मोदी की गारंटी को राज्य सरकार ने पूरा करने का फैसला लिया है। यहां की महिलाओं को महतारी वंदन योजना के […]