बड़ी खबर

तीन वर्षीय बच्ची की हत्या कर शव को निर्माणाधीन इमारत में फेंका

नई दिल्ली। नोएडा (Noida) में याकूबपुर गांव (Yakubpur Village) से करीब चार दिन पहले घर के बाहर खेल (Play) रही 3 वर्षीय बच्ची (Baby girl) संदिग्ध परिस्थितियों (circumstances) में लापता हो गई थी। इस संबंध में बच्ची (Baby girl)  की दादी ने थाना फेस टू में उसकी गुमशुदगी (missing)  दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस (police) की तीन टीमें बच्चे (Children) की तलाश कर रही थी मंगलवार को लापता बच्ची (Children) का शव इलाहाबास (elahabas) गांव (Village) में एक निर्माणाधीन इमारत में मिला है। बच्ची के चेहरे, गर्दन (face, neck) और कान पर चोट के निशान हैं। पुलिस (police) ने शव (dead body) को पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस (police) मामले की जांच करने में जुटी है। महिला-सुरक्षा डीसीपी (DCP) वृंदा शुक्ला ने बताया कि थाना (Station) फेस 2 क्षेत्र के याकूबपुर गांव में नीरज पत्नि बेद प्रकाश शर्मा के साथ उनकी 3 वर्षीय पोती माही रहती थी। 24 दिसम्बर की दोपहर लगभग 12 बजे माही अपने घर के बाहर खेल रही थी। इस दौरान माही संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। बच्ची (Children) के लापता (missing) होने पर परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, मगर उसका कोई सुराग नहीं लगा। जिसके बाद बच्ची (Children) की दादी नीरज ने थाने में माही की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। तभी से थाना पुलिस(Police)  की तीन टीमें गुमशुदा बच्ची की तलाश के लिए जुटी हुई थी। बच्ची की तलाश कर रही पुलिस की एक टीम बदांयू में गुमशुदा बच्ची के नाना नानी के यहां जानकारी करने के लिए गई थी और बाकी दो टीमें थाना क्षेत्र व आस पास स्थित जंगलों में उसकी तलाश के लिए लगाई गई थी। मंगलवार सुबह याकूबपुर गांव से कुछ दूरी पर स्थित इलाहाबास गांव में एक निर्माणाधीन इमारत में बच्ची का शव ईंटो पर पड़ा हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड टीम के साथ मौके पर जांच की। पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बच्ची के चेहरे और गर्दन पर चोट के निशान हैं। बच्चे केे कान से भी खून निकल रहा था। प्रथम दृष्टया पुलिस को आशंका है कि बच्ची को ऊंचाई की जगह से गिराया गया है। इस मामले में पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच करने में जुटी है। शव के परीक्षण के लिए पैनल गठित किए जाने का भी अनुरोध किया गया है।


पुलिस (police) के अनुसार मृतका बच्ची माही के पिता सचिन जिला कारागार में हत्या के एक केस में काफी समय से बंद है। बच्ची की मां भी बदायूं में रहती है। मृतका बच्ची की मां और दादी के बीच बच्ची की कस्टडी को लेकर विवाद भी चल रहा था। हाल में मृतका माही अपनी दादी नीरज के साथ रह रही थी। माही चार दिन पहले याकूबपुर गांव से लापता हुई थी। इसके बाद मंगलवार को घर से लगभग 800 मीटर दूर स्थित इलाहाबास में एक निर्माणाधीन इमारत में उसका शव मिला। घटना के बाद से ही पुलिस की टीमें लगातार सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच करने में जुटी है। पुलिस की टीमें याकूबपुर से लेकर इलाहाबास और आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है। इसके अलावा आसपास के संदिग्धों से भी पुलिस इस मामले में जानकारी करने में जुटी है। पुलिस इस मामले में नशेड़ियों पर भी नजर रख रही है। पुलिस ने कुछ नशेड़ियों को पूछताछ के लिए कब्जे में लिया है। पुलिस को शक है कि इस घटना को नशेड़ियों ने अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस की एक टीम नशेड़ियों की कुंडली खंगालने में जुटी है।

एडीसीपी इलामारन ने बताया कि बच्ची के परिजनों ने पुलिस पूछताछ में किसी पर भी शक जाहिर नहीं किया है। बच्ची की मां और दादी से अलग-अलग पूछताछ की गई थी। दोनों ने पूछताछ में बताया कि उनकी किसी से भी रंजिश नहीं थी। सभी माही को बहुत प्यार करते थे। पुलिस परिजनों के हर सदस्य से बारी-बारी पूछताछ कर रही है। सेंट्रल नोएडा एडीसीपी इलामारन ने बताया कि बच्ची के चेहरे और गर्दन पर चोट के निशान हैं। बच्चे के कान से भी इस खून निकल रहा था पुलिस की टीमें मामले के खुलासे के लिए जुटी हुई है। आसपास के संदिग्धों से भी पूछताछ की जा रही है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। बच्ची की मौत कैसे हुई सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही लग सकेगा।

 

Share:

Next Post

Vastu Tips: इस दिशा में रखें सफेद रंग की चीजें, सेहत रहेगी अच्छी

Tue Dec 28 , 2021
सफेद रंग का संबंध धातु से है और धातु का संबंध पश्चिम दिशा के साथ इन दिशाओं से हैं पश्चिम दिशा में सफेद रंग से संबंधित चीज़ें रखने से खुशी मिलती है वास्तु शास्त्र (Vaastu Shaastra) में आज आचार्य इंदु प्रकाश (Acharya Indu Prakash) से जानिए सफेद रंग (White color)  की चीज़ों के बारे में। […]