बड़ी खबर

किरण रिजिजू के बाद राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल से भी कानून मंत्रालय वापस ले लिया


नई दिल्ली । किरण रिजिजू के बाद (After Kiren Rijiju) राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल से (From Minister of State SP Singh Baghel) भी कानून मंत्रालय वापस ले लिया गया (Law Ministry was also Withdrawn) । बघेल को कानून एवं न्याय राज्य मंत्री के पद से हटाकर अब स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री नियुक्त किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मोदी कैबिनेट में इस दूसरे बदलाव को भी मंजूरी दे दी है। आपको बता दें कि, इससे कुछ घंटे पहले आज सुबह ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल करते हुए किरण रिजिजू को कानून मंत्री के पद से हटा दिया था। उनकी जगह पर अर्जुन राम मेघवाल को कानून एवं न्याय मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंत्रियों के दायित्व में बदलाव को मंजूरी देते हुए कानून एवं न्याय मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहे किरण रिजिजू को पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय का मंत्री बनाया है, वहीं रिजिजू की जगह पर अर्जुन राम मेघवाल को कानून एवं न्याय मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मेघवाल को उनके मौजूदा मंत्रालय के साथ-साथ कानून और न्याय मंत्रालय में राज्य मंत्री के तौर पर स्वतंत्र प्रभार सौंपा गया है।

Share:

Next Post

राजीव गांधी फाउंडेशन और चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा दायर याचिकाओं पर दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को भेजा नोटिस

Thu May 18 , 2023
नई दिल्ली । दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने राजीव गांधी फाउंडेशन (RGF) और राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट (RGCT) द्वारा दायर याचिकाओं पर (On Petitions Filed by) केंद्र सरकार को (To Central Government) नोटिस भेजा (Sent Notice) । इन याचिकाओं में दोनों संगठनों ने सरकार द्वारा उनके फॉरेन कंट्रिब्यूशन रेगुलेशन एक्ट (एफसीआरए) पंजीकरण रद्द करने […]