चुनाव 2024 भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश राजनीति

दतिया से चुनाव हारने के बाद शायराना अंदाज में दिखे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, कही ये बात…

भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Madhya Pradesh Home Minister Narottam Mishra) दतिया से विधानसभा चुनाव हार गए. उन्हें कांग्रेस के उम्मीदवार राजेंद्र भारती ने 7742 वोटों से मात दी. चुनाव हारने के बाद नरोत्तम मिश्रा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वे शायरी करते नजर आ रहे हैं. नरोत्तम मिश्रा अपनी हार पर कहते हैं, ‘इतना भी गुमान न कर अपनी जीत पर ऐ बेखबर, तेरी जीत से ज्यादा चर्चे मेरी हार के हैं.’


बताया जा रहा है कि नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ट्रेन से दतिया से भोपाल रवाना हो रहे थे. इसी दौरान वे अपने समर्थकों के सामने ये शायरी सुनाते हैं. इससे पहले नरोत्तम मिश्रा ने अपनी हार के बाद कहा, ”मैं दतिया और राज्य की जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं. हमें हमेशा लोगों के जनादेश को स्वीकार करना चाहिए. लोगों द्वारा लिया गया निर्णय हमेशा सही होता है. शायद मैं सेवा नहीं कर सका. इसलिए उन्होंने किसी और को चुना. शायद वह (कांग्रेस उम्मीदवार) दतिया की जनता की भलाई के लिए काम करेंगे, यही सबने सोचा होगा.”

इससे पहले नरोत्तम मिश्रा ने कहा, सरकार आपकी, ललकार आपकी और दलकार आपकी. किसी भ्रम में मत आ जाना, समुद्र का पानी उतरता देख किनारे पर घर मत बना लेना. मैं लौट कर आऊंगा, ये वादा है. और दोगुनी गति और ऊर्जा से वापसी करूंगा. आपको बता दें कि कभी सीएम पद की रेस में दमदारी से दावा ठोंकने वाले नरोत्तम मिश्रा अपनी सीट भी नहीं बचा सके और बीजेपी की लहर के बावजूद बड़े अंतर से चुनाव हार गए।

Share:

Next Post

कांग्रेस की हार से जुड़ा है सनातन' धर्म का मुद्दा, दिग्विजय सिंह और भूपेश बघेल ने पहले ही दी थी चेतावनी

Tue Dec 5 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । साल 2018 में हुआ विधानसभा चुनाव (assembly elections) में कांग्रेस (Congress) हिंदी पट्टी के बड़े राज्यों राजस्थान (Rajasthan), मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में विजयी हुई थी। हालांकि, 3 दिसंबर 2023 की शाम तक स्थिति पूरी तरह बदल गई और कांग्रेस ने दो राज्य बुरी तरह गंवा दिए […]