बड़ी खबर व्‍यापार

Paytm के बाद अब इस Payments Bank को RBI ने दिया शेड्यूल बैंक का दर्जा, ये होगा फायदा

नई दिल्ली। दिग्गज डिजिटल भुगतान सेवा प्रदाता कंपनी पेटीएम के बाद भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अब एयरटेल पेमेंट्स बैंक को शेड्यूल बैंक का दर्जा दे दिया है।

केंद्रीय बैंक ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया कि इसे भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1934 की दूसरी अनुसूची में शामिल किया गया है। गौरतलब है कि दिसंबर 2021 में पेटीएम पेमेंट्स बैंक को भी यह दर्जा दिया गया था।

आरएफपी में भाग ले सकेगा बैंक
एयरटेल पेमेंट्स बैंक की ओर से बताया गया कि शेड्यूल बैंक का दर्जा मिलने के बाद एयरटेल पेमेंट्स बैंक सरकार द्वारा जारी अनुरोध प्रस्ताव (RFP) और प्राथमिक नीलामियों में भाग ले सकता है। इसके अलावा सरकार के परिचालन वाली कल्याण योजनाओं में भाग ले सकता है।


बता दें कि एयरटेल पेमेंट्स बैंक देश का तेजी से बढ़ता डिजिटल बैंक है। इसके यूजर्स की संख्या 11.5 करोड़ है। एयरटेल पेमेंट्स बैंक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अनुव्रत बिस्वास ने इसके लिए आरबीआई का आभार जताया है।

ये सुविधाएं भी मिलेंगी एयरटेल को
शेड्यूल बैंक का दर्जा मिलने के बाद अब एयरटेल पेमेंट्स बैंक निश्चित दर और परिवर्तनीय दर रेपो, और रिवर्स रेपो, सीमांत स्थायी सुविधा में भागीदारी कर सकता है। इसके साथ ही बैंक अब सरकार द्वारा संचालित वित्तीय समावेशन योजनाओं में भागीदारी के लिए भी पात्र होगा।

इसके साथ ही यह बैंक दर पर लोन ले सकेगा। शेड्यूल बैंक आरबीआई द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करते हैं। ये आरबीआई से बैंक दर पर लोन प्राप्त कर सकते हैं और खुद ही क्लियरिंग हाउस सदस्यस्ता प्राप्त कर लेते है। इसके अलावा शेड्यूल बैंकों को रिजर्व बैंक से दिन प्रति-दिन की बैंकिंग गतिविधियों के लिए पैसे उधार लेने की अनुमति है।

Share:

Next Post

हड्डियों को स्वस्थ व मजबूत बनाना चाहते हैं डाइट में शामिल करें ये सुपरफूड

Wed Jan 5 , 2022
नई दिल्‍ली। हड्डियों को स्वस्थ और मजबूत बनाने के लिए कैल्शियम बहुत जरूरी है। शरीर में कैल्शियम की कमी से कई तरह की बीमारियां होने का खतरा रहता है। खासतौर से महिलाओं (women) में कैल्शियम की कमी ज्यादा होती है। बच्चे को दूध पिलाने वाली महिलाएं और 40 के पार वाली महिलाओं में अक्सर कैल्शियम […]