बड़ी खबर राजनीति

पंजाब के बाद अब इस राज्य में फतह की तैयारी में आम आदमी पार्टी, बनाया खास प्लान

जयपुर: पंजाब विधान सभा चुनाव में मिली सफलता से उत्साहित आम आदमी पार्टी (AAP) अब राजस्थान में अपना आधार मजबूत करने की योजना बना रही है. पार्टी नेताओं के अनुसार आप राजस्थान में संगठन को मजबूत करने के लिए यहां 26-27 मार्च को दो दिवसीय राज्य स्तरीय ‘विजय उत्सव’ सम्मेलन करेगी. इसमें पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राज्य सभा सांसद संजय सिंह पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे.

राजस्थान में आधार मजबूत करेगी आप
आप के राज्य सह प्रभारी खेमचंद जागीरदार ने कहा कि ‘पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में विधान सभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. राजस्थान पंजाब का पड़ोसी राज्य है और नई दिल्ली के करीब है, इसलिए राज्य में संगठन को मजबूत करने के लिए पार्टी 26 और 27 मार्च को दो दिवसीय राज्य सम्मेलन आयोजित कर रही है.’ उन्होंने कहा कि पार्टी की नीतियों को जमीनी स्तर पर आगे ले जाने और अगले विधान सभा चुनाव की तैयारी की रणनीति पर चर्चा करने के लिए पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह भी सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. राजस्थान में 2023 के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं.


जल्द ही घोषित होगा प्रदेश अध्यक्ष का नाम
जागीरदार ने कहा कि राजस्थान में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा जल्द की जाएगी. पार्टी नेताओं ने कहा कि दो दिवसीय सम्मेलन के दौरान द्वारका (दिल्ली) से आप के विधायक और पूर्व सांसद महाबल मिश्रा के बेटे विनय मिश्रा को राजस्थान की जिम्मेदारी दी जा सकती है. सांसद संजय सिंह नए चेहरे को पेश कर सकते हैं.

अगले महीने शुरू होगा पार्टी का सर्वे
उन्होंने कहा कि पार्टी अगले महीने सर्वे शुरू करने जा रही है और राज्य में प्रमुख राजनीतिक दलों का विकल्प देने के लिए सदस्यता अभियान चला रही है. बता दें कि आप ने 2018 के राजस्थान विधान सभा चुनावों में राज्य की 200 सीटों में से 142 पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे. हालांकि उसके एक भी उम्मीदवार को सफलता नहीं मिली और उसे कुल मिलाकर 0.4 प्रतिशत वोट मिले.

Share:

Next Post

30 फीट ऊंचाई से चलती बाइक पर गिरी करीब 5 टन वजनी चट्टान, दबने से मां और मासूम बेटी की मौत

Sun Mar 20 , 2022
राजसमंद: राजसमंद जिले के केलवा (Kelva) थाना इलाके के तलाई खनन क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा (Traumatic accident) सामने आया है. यहां बाइक से मंदिर जा रहे दंपति और उनकी बेटी पर करीब 5 टन वजनी की चट्‌टान (Rock) गिर गई. चट्‌टान के मलबे में दबने से मां-बेटी की मौत (Death) हो गई. हादसे में […]