राजनीति

शिवसेना, NCP के बाद महाराष्ट्र में अब कांग्रेस में होगी बड़ी टूट-फूट: सूत्रों का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के दो घटक दलों- उद्धव ठाकरे की शिवसेना (Shivsena) और शरद पवार की एनसीपी (NCP) में टूट के बाद अब तीसरे और सबसे बड़े घटक दल कांग्रेस (Congress) में टूट की बारी है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी सूत्रों ने दावा किया है कि कांग्रेस के दो प्रमुख नेता उनसे बातचीत कर रहे हैं और चर्चा अब अंतिम चरण में है। इससे पहले, महाराष्ट्र के वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने भी दावा किया था कि कांग्रेस और अन्य दलों के नेता दल बदल को बेकरार हैं।


जब मुनगंटीवार से भाजपा के संपर्क में कांग्रेसियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने समाचार एजेंसी ANI को बताया,”सिर्फ कांग्रेस ही नहीं बल्कि ऐसे कई लोग हैं जो अपनी पार्टियों से नाखुश हैं क्योंकि उनके नेता स्वार्थ से भरे हुए हैं।” वे देश की प्रगति के रास्ते में बाधाएं पैदा करते हैं और वे प्रधानमंत्री मोदी को नहीं चाहते- ठीक वैसे ही जैसे चीन और पाकिस्तान चाहते हैं।”

इस बीच, कांग्रेस ने इस तरह की संभावनाओं को खारिज कर दिया है। फिलहाल कांग्रेस शिव सेना और एनसीपी के विभाजन के मद्देनजर महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता पद के लिए प्रयास कर रही है। वैसे पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने एक हालिया इंटरव्यू में दावा किया था कि भाजपा ने पहले कांग्रेस को भी तोड़ने की कोशिश की थी। उन्होंने कहा था, ”दो-तिहाई संख्या 30 विधायकों की होती है, जो आसान नहीं होगा… एक या दो विधायक शामिल हो सकते हैं।”

 

 

Share:

Next Post

भाजपा अब यूपी में विपक्षी एकता को देगी झटका, जयंत चौधरी को लेकर अटकलें शुरू

Wed Jul 5 , 2023
लखनऊ (Lucknow) । पहले बिहार और फिर महाराष्ट्र की तर्ज पर भाजपा (BJP) यूपी (UP) में भी विपक्षी एकता (opposition unity) को झटका देने के प्रयास में जुटी है। पूरब में ओपी राजभर से पुर्नमिलन की चर्चाएं तो आम हैं, मगर असल कवायद पश्चिम में चल रही है। भगवा खेमे की चाह है कि 2024 […]