देश

Kisan Andolan से अलग होने के ऐलान के एक दिन बाद फिर BKU प्रदर्शन मे जुड़ी

नोएडा । गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन को लेकर हुए घटनाक्रमों को देखते हुए भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) ने नोएडा में अपना विरोध वापस लेने की घोषणा करने के एक दिन बाद फिर से विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया।

बीकेयू (लोक शक्ति) प्रमुख ठाकुर श्योराज सिंह भाटी ने नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल पर डेरा डाले समर्थकों से आह्वान किया कि वे अब गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचें, जहां बीकेयू सदस्य धरना दे रहे हैं। एक वीडियो संदेश में सिंह ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बीकेयू (लोक शक्ति) समर्थकों से मुजफ्फरनगर में बुलाई गई किसान महापंचायत में पहुंचने की अपील भी की।



भाटी ने कहा, ‘कल गाजियाबाद के एक विधायक अपने हथियारबंद समर्थकों के साथ गाजीपुर विरोध स्थल पहुंचे थे। इस कदम से (बीकेयू नेता) राकेश टिकैत व्यथित हैं। उनकी गिरफ्तारी और वहां विरोध समाप्त होने के बारे में घोषणा की गई थी, लेकिन विधायक ने वहां माहौल को बिगाड़ दिया और टिकैत रो पड़े।’

उन्होंने कहा, ‘बीकेयू (लोक शक्ति) दमन की किसी भी नीति को बर्दाश्त नहीं करेगा। सरकार या प्रशासन कोई भी कार्रवाई कर सकता है लेकिन कोई विधायक या जनप्रतिनिधि किसानों के साथ क्रूरता से व्यवहार नहीं कर सकता और बीकेयू (लोक शक्ति) यह बर्दाश्त नहीं करेगा।’

भाटी ने कहा कि उनका गुट नए विवादास्पद कृषि कानूनों के खिलाफ लड़ाई में टिकैत के बीकेयू के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा। संघ प्रमुख के आह्वान पर बीकेयू (लोक शक्ति) के सदस्य मुजफ्फरनगर की महापंचायत में शामिल हुए और कई समर्थक शुक्रवार शाम गाजीपुर बॉर्डर पहुंच गए।

Share:

Next Post

खुलासा: Varun Dhawan को जीवनसाथी बनाना चाहती थीं Alia Bhatt

Sat Jan 30 , 2021
कभी-कभी ऐसा होता कि जो आप सोच रहे हैं वो नहीं होता, बल्कि उल्‍टा हो जाता है। ऐसा ही बॉलीबुड में Alia Bhatt के साथ हुआ वो किसकी जीवनसाथी बनना चाहती थी उन्‍होंने पहले ही सोचके रखा था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हाल ही में वरुण धवन (Varun Dhawan) आखिरकार अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल (Natasha […]