देश

छत्तीसगढ़: खड़े ट्रेलर से टकराई तेज रफ्तार कार, हादसे में एक महिला समेत तीन की मौत

रायपुर । छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर जिले में सड़क हादसे में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना में दो अन्य लोगों के घायल होने की खबर है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत भरारी गांव (Bharari Village) के करीब सोमवार तड़के तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से जा टकराई।



उन्होंने कहा कि इस घटना में कार सवार सूरज सिंह राठौर (24), हिमांशु सिंह (27) और अपर्णा यादव की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, तनिषा आदिले (19) और स्नेहा महंत (19) गंभीर रूप से घायल हो गई हैं।

उन्होंने बताया कि पुलिस को जब घटना की जानकारी मिली, तब घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया तथा शवों और घायलों को अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने बताया कि घायल स्नेहा महंत को बिलासपुर शहर में स्थित छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है तथा तनिषा आदिले को बेहतर इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है।

Share:

Next Post

111 गैर-मान्यता पंजीकृत प्राप्त राजनीतिक दलों पर लटकी चुनाव आयोग की तलवार

Mon Jun 20 , 2022
नई दिल्ली। चुनाव आयोग(election Commission) ने एक बार फिर गैर-मान्यता प्राप्त पंजीकृत राजनीतिक दलों (आरयूपीपी) पर कार्रवाई की है। आयोग ने आज 111 आरयूपीपी का पंजीकरण रद्द (cancellation registration) करने का फैसला किया है। चुनाव आयोग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार इन 111 आरयूपीपी ने अपने पते में बदलाव की सूचना आयोग को […]