उत्तर प्रदेश देश

केरल में हुए धमाकों के बाद हाईअलर्ट पर UP के सभी जिले, जारी किए गए आदेश

नई दिल्ली। केरल (Kerala) के एर्नाकुलम जिले (Ernakulam district) के कलमश्शेरि के एक कनवेंशन सेंटर (convention center) में लगातार एक के बाद एक हुए धमाकों को देखते हुए उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में हाई अलर्ट घोषित (High alert declared in all districts of Uttar Pradesh) कर दिया गया है। यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने इसके आदेश जारी किए हैं। सभी जिलों को सतर्क रहने को कहा गया है। यूपी पुलिस का कहना है कि वह लगातार खुफिया एजेंसियों के संपर्क में है। एटीएस की टीमें पिछले दिनों में मिले इनपुट्स को खंगाल रही हैं।

राजधानी लखनऊ में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं। यहां आज भारत और इंग्लैंड के बीच मैच भी हो रहा है। लखनऊ में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात हैं। प्रदेश के बड़े शहरों खासकर कानपुर, मेरठ, वाराणसी, अलीगढ़, लखनऊ, हापुड़, बागपत, बरेली, रामपुर, आगरा में विशेष निगरानी रखने को कहा गया है।


इसके साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे इजराइल-फिलिस्तीन युद्ध से जुड़े सभी कार्यक्रमों पर नजर रखें। प्रदेश में जहां कहीं भी इजराइल-फिलिस्तीन युद्ध से जुड़े कार्यक्रम या किसी के समर्थन या विरोध में जो कार्यक्रम हो रहे हैं उन सब पर पुलिस से नजर बनाए रखने को कहा गया है। इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि इन कार्यक्रमों में मौजूद सभी लोगों की जानकारी जुटाई जाए।

वहीं केरल में हुए धमाकों की जांच के लिए एनआईए और एनएसजी की टीमें घटनास्थल पर पहुंचने वाली हैं। इन धमाकों को लेकर यूपी, मुंबई के अलावा कई दूसरे राज्यों और शहरों में भी सतर्कता बरती जा रही है। दिल्ली पुलिस भी हाई अलर्ट पर है। मुंबई में भी हाई अलर्ट है। साथ ही केरल के सभी 14 जिलों को अलर्ट रहने को कहा गया है।

Share:

Next Post

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने की कैलाश विजयवर्गीय की तारीफ, विधानसभा-1 के चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन

Sun Oct 29 , 2023
कैलाश विजयवर्गीय के कार्यालय का किया उद्घाटन राजनाथ सिंह ने इंदौर के पोहे-जलेबी की तारीफ़ की इंदौर (Indore)। केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Union Defense Minister Rajnath Singh) रविवार को देर शाम इंदौर पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने इंदौर की एक नंबर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया और […]