विदेश

ब्रिटेन की महारानी के निधन के बाद उठी बेशकीमती चीजों की डिमांड, इनमें कोहिनूर भी शामिल

नई दिल्ली । ब्रिटेन (Britain) की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन का पूरी दुनिया में शोक मनाया जा रहा है. उनके बाद ब्रिटेन की राजशाही की गद्दी पर उनके बेटे 73 वर्षीय किंग चार्ल्स (king charles) विराजमान हो गए हैं. हालांकि, जहां लोग एक तरफ दुख मना रहे थे तो दूसरी ओर सोशल मीडिया पर काफी यूजर्स ऐसे भी हैं, जो महारानी के निधन के बाद उन बेशकीमती चीजों (valuable things) की मांग कर रहे हैं, जिन्हें ब्रिटिश राज के समय भारत समेत कई अन्य देशों से कब्जे में ले लिया गया था. इन्हीं चीजों में कोहिनूर हीरा भी शामिल है, जिसको लेकर भारत में दशकों से चर्चा भी होती आई है.



कोहिनूर को लेकर सोशल मीडिया (social media) पर कहा जा रहा है कि साल 1950 में इसे क्वीन विक्टोरिया को सौंपा गया था जो अब शाही क्राउन में जड़ा हुआ. क्राउन को टावर ऑफ लंदन में रखा गया है. खास बात है कि सिर्फ कोहिनूर ही नहीं बल्कि कई ऐसी अमूल्य चीजें हैं, जिन्हें लेकर दावा किया जा रहा है कि इन्हें उन देशों से चुरा लिया गया, जिन पर ब्रिटिश राज रहा है. भारत के अलावा, ग्रीस, मिस्र और अफ्रीकी देशों (Egypt and African countries) के लोग भी अपनी कीमती चीजों को लौटाए जाने की मांग कर रहे हैं.

टीपू सुल्तान की अंगूठी
टीपू सुल्तान की बेशकीमती अंगूठी को लेकर कहा जाता है कि ब्रिटिश सेना ने टीपू सुल्तान को युद्ध में हराने के बाद, उनके शव से इस अंगूठी को चुरा लिया था. कई मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा है कि उस अंगूठी को ब्रिटेन में एक नीलामी के दौरान बेच दिया गया. उसे खरीदने वाले का कभी कुछ पता नहीं चल पाया है.

एल्गिन मार्बल ( पार्थेनन पत्थर)
मीडिया रिपोर्ट्स और इतिहास में दर्ज जानकारी की मानें तो साल 1803 में लॉर्ड एल्गिन ने ग्रीस की ऐतिहासिक दीवार से पार्थेनन पत्थरों को हटवाकर लंदन भिजवा दिए थे. इसी के बाद इन पत्थरों को एल्गिन मार्बल भी कहा जाने लगा. साल 1925 से ग्रीस अपने कीमती पत्थरों को वापस मांग रहा है, लेकिन अभी तक इन पत्थरों को ब्रिटिश म्यूजियम में ही रखा गया है.

रोसेटा स्टोन
मिस्र के कई एक्टिविस्ट और पुरातत्वविद रोसेटा स्टोन की मांग कर चुके हैं. वर्तमान में रोसेटा स्टोन को भी ब्रिटिश म्यूजियम में रखा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मिस्र के कई पुरातत्वविदों का दावा है कि रोसेटा स्टोन को ब्रिटेन ने चुराया था. ये स्टोन 196 बीसी से पहले के हैं. इतिहासकारों की मानें तो साल 1800 में फ्रांस से युद्ध जीतने के बाद ब्रिटेन ने यह स्टोन लूट लिया था.

ग्रेट स्टार ऑफ अफ्रीका डायमंड
ब्रिटिश राज के कब्जे में शामिल बेशकीमती चीजों में एक नाम ग्रेट स्टार ऑफ अफ्रीका डायमंड का भी है. इसे विश्व का सबसे लंबा हीरा कहा जाता है जो 530 कैरेट का है. आज के समय में इसकी कीमत करीब 400 मिलियन यूएस डॉलर है. बताया जाता है कि साल 1905 में अफ्रीका की किसी खदान से मिला था, जिसे किंग एडवर्ड VII के सामने पेश किया गया था.

सोशल मीडिया पर क्या कह रहे हैं लोग
कोहिनूर को लेकर सोशल मीडिया पर एक यूजर का कहना है कि यह दुनिया का सबसे महंगा हीरा है. यह हीरा 109 कैरेट में है, जिसका वजन 21.6 ग्राम है और अभी ये ब्रिटिश क्राउन का मुख्य डायमंड है. यूजर ने आगे कहा कि इस हीरे को ब्रिटिशरों द्वारा साल 1765 से 1938 के बीच लूटा गया था.

वहीं एक अन्य यूजर का कहना है कि आप सिर्फ कोहिनूर की बात कर रहे हैं. एक बार ब्रिटिश म्यूजियम का टूर लेकर आइए. वो म्यूजियम कम और चोर बाजार ज्यादा है. उन्होंने गर्व के साथ सभी चोरी की चीजों को वहां सजाया हुआ है.

वहीं एक यूजर ने दावा करते हुए कहा कि कोहिनूर को लेकर एक गलतफहमी है. कहा जा रहा है कि यह महारानी के ताज में है. जबकि यह महारानी की मां के ताज में है. यूजर का दावा है कि कोहिनूर को ब्रिटिशर्स ने अनलकी माना और इस लिए शाही क्राउन में उसे नहीं लगाया. जो क्राउन में बड़ा हीरा है, वो अफ्रीका का है.

Share:

Next Post

युवाओं को कोरोना वायरस का बूस्टर टीका क्यों लगवाना चाहिए? ये हैं 5 कारण

Tue Sep 13 , 2022
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में वैक्सीन ही अब तक की सबसे कारगर हथियार साबित हुई है. टीकाकरण ने दुनिया भर में कोरोना के कहर को कम करने में अहम भूमिका निभाई. यही वजह है कि कोरोना वैक्सीन की दो खुराक लेने के बाद भी दुनिया भर की सरकारें लोगों को कोविड बूस्टर […]