बड़ी खबर

एनआई के छापे के बाद केंद्रीय जांच एजेंसियों के रडार पर कई संगठन


चेन्नई । तमिलनाडु (Tamilnadu) में चेन्नई और माइलेदुतुरई (Chennai and Mayiladuturai) तथा केंद्र शासित प्रदेश पुड्डचेरी (Union Territory Puducherry) के कराईकल (Karaikal) में नौ ठिकानों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के छापे के बाद (After the Raid) कई संगठन (Many Organizations) और व्यक्ति (Persons) केंद्रीय जांच एजेंसियों (Central Investigative Agencies) के रडार पर (On the Radar) आ गये हैं (Have Arrived) । एक केंद्रीय एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को एनआईए के छापे के बाद कई लोगों तथा संगठनों पर एजेंसी नजर बनाये हुए है।


सूत्रों के अनुसार छापे के दौरान 16 डिजिटल उपकरण, छह धारदार हथियार और कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए। इन्हीं जब्त दस्तावेजों के आधार पर केंद्रीय जाचं एजेंसियों ने अपनी जांच शुरू कर दी है। एनआई ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि माईलेदुतुरई निवासी सातिक बाचा उर्फ इसामा सादिक ने चार अन्य लोगों के साथ मिलकर पुलिस और आम लोगों को भयभीत करने तथा धमकी देने की योजना बनाई थी। इन्होंने 21 फरवरी 2022 को एक छापे के दौरान एक पुलिसकर्मी की हत्या की कोशिश भी की थी। एनआईए ने जिस आरोपी के ठिकानों पर छापा मारा , वह खलीफा पार्टी ऑफ इंडिया, खलीफा फ्रंट ऑफ इंडिया और इंटेलेक्चुअल स्टूडेंट्स ऑफ इंडिया के नाम से कई संगठन चला रहा था। छापे में इन संगठनों से संबधित दस्तावेज जब्त किये गये हैं।

सूत्रों ने बताया कि कोयम्बटूर धमाके के बाद और अल उमाह जैसे संगठनों पर छापे के बाद ये लोग लो प्रोफाइल रहकर काम करते थे और राज्य भर में अपने आपराधिक मंसूबों को अंजाम देते थे। इन्होंने राज्य के कई हिंदू नेताओं को अपना निशाना बनाया। इन्होंने 19 जुलाई 2013 को भाजपा के प्रदेश महासचिव वी रमेश की हत्या कर दी थी। कई अन्य हिंदू संगठनों के भी नेताओं की हत्या की गई और इन हत्याओं की जिम्मेदारी कागजी संगठनों ने ली।

सिमी के प्रतिबंधित संगठित घोषित होने के बाद से इसके कई कार्यकर्ता तथा नेताओं ने अपने संगठन बना लिये, जिनका ढांचा भले ही व्यवस्थित नहीं है लेकिन इरादा एक ही रहा। इनका उद्देश्य लोगों को हमला करने के लिए प्रोत्साहित करना, उन्हें प्रशिक्षित करना तथा अकेले हमला करना या छोटे समूहों का इस्तेमाल करके हमला करना सीखाना है। जांच एजेंसियों के लिए तमिलनाडु में पीएफआई और इसकी राजनीतिक शाखा सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया की उपस्थिति चिंता की बात है। पीएफआई को वैचारिक समर्थन सिमी जैसे प्रतिबंधित संगठन से मिलता है। सिमी का पुराना कैडर और इसके नेताओं ने ही पीएएफआई की नींव रखी है।

Share:

Next Post

दिल्ली में जुम्मे की नमाज के बाद जामा मस्जिद के बाहर जोरदार प्रदर्शन, नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल की गिरफ्तारी की मांग

Fri Jun 10 , 2022
नई दिल्ली । निलंबित भाजपा नेता (Suspended BJP Leader) नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) और निष्कासित नेता (Expelled Leader) नवीन जिंदल (Naveen Jindal) की भड़काऊ टिप्पणी के खिलाफ (Against Inflammatory Remarks) दिल्ली (Delhi) की जामा मस्जिद के बाहर (Outside Jama Masjid) बड़ी संख्या में लोगों ने आज जोरदार प्रदर्शन (Violent Protest) किया और नूपुर शर्मा और […]