आचंलिक

जीत के बाद भाजपाई सीएम से मिलने पहुंचे

  • अध्यक्षीय कुर्सी के लिये शुरू हुआ उठापटक का दौर

सीहोर। हाल ही में संपन्न हुए सीहोर नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा का जलवा बरकरार रहा और नगर के 35 वार्डो में 22 पार्षदो ने जीत दर्ज की। इस चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन में भी सुधार देखा गया। वहीं चार निर्दलीयो ने भी जीत हासिल की। परिणाम आने के बाद उत्साहित भाजपाई सीएम से मिलने पहुंचे तो वहीं अध्यक्षीय कुर्सी के लिये गुणा भाग शुरू हो गये हैं। रविवार को संपन्न हुए नगरीय निकाय मतगणना में भाजपा को 22 वार्डो में जीत हासिल हुई। परिणाम आने के बाद शहरभर में भाजपा उ मीदवारों में उत्साह के साथ विजयी जुलूस निकालें। इधर कई प्रतिष्ठित सीटो पर दिग्गज उ मीदवार जीते तो कई हारे। इस चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन में सुधार देखा गया और करीब 9 पार्षद चुनावी समर में जीतकर आए हैं।

छावनी से हार भाजपा के लिये चिंता का विषय
शहर के हृदय स्थल छावनी से ताल्लुक रखने वाले करीब चार वार्डो में भाजपा को हार का मुंह देखना पड़ा, वार्ड 5 से कांग्रेस नेता राजीव गुजराती ने बहुत करीबी अंतर से जीत दर्ज की तो वहीं वार्ड 26, 27 ओर 28 में दो सीट कांग्रेस के खाते में तो एक सीट निर्दलीय के खाते में गई है। यह सभी वार्ड शहर के हृदय स्थल छावनी से ताल्लुक रखते हैं। यहां पर भाजपा का खाता न खुल पाना नेताओ के लिये मंथन का विषय हो सकता है।

यह दिग्गज हारे, यह जीते….
पूर्व जिलाध्यक्ष सीताराम यादव ने बहुचर्चित वार्ड 9 से जीत दर्ज की है तो वहीं मंडी क्षेत्र से कांग्रेस नेता ओर तीन बार के पार्षद रामप्रकाश चौधरी हार गये है, तो वहीं निर्दलीय उ मीदवार सुशील ताम्रकार भी पराजित हुए हैं। ताम्रकार भाजपा से बागी होकर निर्दलीय मैदान में उतरे थे और इस सीट पर सभी की निगाहें लगी हुई थी। वहीं वार्ड 27 से कांग्रेस उ मीदवार पवन राठौर भी चुनाव हार गए हैं।


अध्यक्षीय कुर्सी के लिये गुणा भाग शुरू
भाजपा के पक्ष में अनुकुल परिणाम आने के बाद कल देर शाम भाजपा पार्षद नेताओ की अगुवाई में सीएम से सौजन्य भेंट करने पहुंचे थे। इस अवसर पर सीएम ने परिषद में निर्वाचित हुए सभी पार्षदो को बधाई दी। भाजपा में अध्यक्षीय कुर्सी के लिये खास तौर पर दो नाम सामने आ रहे हैं। पहला नाम भाजपा मण्डल अध्यक्ष और निर्विरोध पार्षद चुने गये प्रिंस राठौर का है तो वहीं इस दौड़ में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सीताराम यादव ाी शामिल है। भाजपा के पक्ष में सार्थक परिणाम आने के बाद चौक चौराहो पर अब अध्यक्षीय कुर्सी को लेकर चर्चाओ दौर शुरू हो गया है।

Share:

Next Post

झमाझम बारिश से नगर की सड़कें बनी तालाब, निचली बस्तियों मे भर आया पानी

Mon Jul 18 , 2022
सीबीएस सिस्टम सही नहीं होने के कारण समस्या होती है उत्पन्न सिरोंज। शहर में पानी निकासी की समस्या सही नहीं होने के कारण वैसे ही जरा सी बारिश होने पर नगर की सड़कें तालाब में तब्दील हो जाती है । हर साल इस तरह की समस्या बनती है तो उस समय जिम्मेदार अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों […]