इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

व्यापमं घोटाले के बाद अब जेईई मेन के फर्जीवाड़े में भी इंदौर के जुड़े तार

  • व्यापमं में मुन्नाभाई दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते थे, इसमें दूर बैठकर ऑनलाइन परीक्षा दी गई

इन्दौर। पिछले कुछ सालों में देश में हुए बड़े कांड के तार कहीं न कहीं इंदौर से जुड़ ही जाते हैं। एक बार फिर जेईई मेन में हुए फर्जीवाड़े (Fraud)  के मामले में इंदौर (Indore) का नाम आया है। सीबीआई (CBI) ने कल अन्य शहरों के साथ इंदौर (Indore)  के भी एक सेंटर पर छापा मारा है। अभी इस मामले में जांच चल रही है।

कुछ साल पहले इंदौर क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने व्यापमं घोटाले का पर्दाफाश किया था। राजेंद्रनगर में परीक्षा देने आए दो मुन्नाभाइयों को पकड़ा था और फिर एक-एक कर कई मेडिकल में प्रवेश के साथ ही अन्य विभागों में घोटाला समाने आया था। बाद में एसटीएफ को जांच सौंपी गई थी और फिर सीबीआई को मामले दे दिए गए। इस मामले में लगातार चालान भी पेश किया जा रहा है। ईडी ने भी इस मामले में कुछ लोगों पर केस दर्ज किए थे। अब एक बार फिर इंजीनियरिंग के लिए एनआईटी के कॉलेजों में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया था। कल सीबाईआई ने इंदौर में एबी रोड पर सेंटर पर छापा मारा और यहां से कुछ चैक जब्त किए। दोनों मामलों में फर्क यह है कि व्यापमं में मुन्नाभाई खुद आकर दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते थे, लेकिन इस मामले में यह बात सामने आई है कि यह गिरोह एफिनिटी एजुकेशन नोएडा के लोगों के साथ मिलकर छात्रों को कहते थे कि सोनीपत का सेंटर लें। वे उनको अच्छी रैंकिंग के साथ एनआईटी के शीर्ष कॉलेज में प्रवेश दिलवा देंगे। ये लोग उन छात्रों से 12 से 15 लाख रुपए चैक से ले रहे थे और कहते थे कि कॉलेज मिलने के बाद पैसा लेंगे। आगे की तारीख में चेक लेते थे। ये गिरोह छात्रों के कम्प्यूटर का रिमोर्ट कंट्रोल ले लेते थे और दूर कहीं बैठा व्यक्ति ऑनलाइन परीक्षा देता था। इस मामले में आगे की जांच जारी है। इस मामले में भी कई खुलासे होने की उम्मीद है।

Share:

Next Post

इंदौर से अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू करने की तैयारी कर रहा इंडिगो

Fri Sep 3 , 2021
ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के कार्यक्रम में बोले इंडिगो के सेल्स ट्रेड डायरेक्टर इंदौर।  इंदौर (Indore)  को जल्द ही एक और अंतरराष्ट्रीय उड़ान (international flight)  मिल सकती है। देश की सबसे बड़ी निजी एयर लाइंस इंडिगो (private airlines indigo) इसकी तैयारी कर रही है। कंपनी ने इंदौर (Indore)  से अंतरराष्ट्रीय उड़ान की योजना 2020 […]