• img-fluid

    रालामंडल अभयारण्य में बनेगा बटरफ्लाई पार्क

  • July 17, 2021

    • 25 प्रजातियों की रंगबिरंगी तितलियां रखेंगे…दो और नाइट सफारी भी लाएंगे

    इंदौर। रालामंडल अभयारण्य (Ralamandal Sanctuary) में बटरफ्लाई पार्क (Butterfly Park) बनाया जाएगा, जिसमें विभिन्न प्रकार की रंगबिरंगी तितलियों ( Colorful Butterflies) को रखा जाएगा। इसके अलावा दो और नाइट सफारी ( Night Safari) भी लाई जाएंगी। वन विभाग (Forest Department) द्वारा रालामंडल अभयारण्य (Ralamandal Sanctuary) के लिए नया प्रोजेक्ट (Project) बनाया गया है। इसमें लगभग 25 लाख की लागत से 2 एकड़ जमीन पर बटरफ्लाई पार्क (Butterfly Park) बनाने की तैयारी की गई है। इस पार्क में 25 जातियों की तितलियों को लाया जाएगा। रायसेन (Raisen) और भोपाल (Bhopal) में बटरफ्लाई पार्क (Butterfly Park) है, जहां से कुछ तितलियों को यहां लाया जाएगा। पार्क बनने के बाद यहां रंगबिरंगी तितलियां ( Colorful Butterflies) लोगों के आकर्षण का केंद्र बनेंगी। अभयारण्य में एक नाइट सफारी ( Night Safari) चालू की गई है, जिसकी डिमांड बढऩे से दो और नाइट सफारी ( Night Safari) लाने के लिए प्रोजेक्ट (Project) बनाया गया है। वन विभाग (Forest Department) द्वारा इसकी फाइल मंजूरी के लिए शासन को भेज दी गई है। वहां से हरी झंडी मिलने के बाद काम शुरू कर दिया जाएगा।


    हरियाली से घिरे अभयारण्य में हिरणों का झुंड बना आकर्षण का केंद्र
    बारिश ( Barish) में रालामंडल अभयारण्य (Ralamandal Sanctuary) चारों ओर हरियाली (Greenery) से घिर गया है। मुख्य गेट से लेकर 6 किलोमीटर पहाड़ी पर हरियाली (Greenery) ही हरियाली (Greenery) नजर आ रही है। अभयारण्य के अंदर हिरणों का झुंड आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। प्रवेश द्वार से लगभग 100 मीटर दूरी पर ही हिरण कुलांचे मारते दौड़ते नजर आते हैं। इसके अलावा बड़ी संख्या में नीलगाय ( Nilgai) की टोलियां भी घूमती रहती हैं। शिकारगाह (Shikargah) का ढाई किलोमीटर का सफर तय करने में पर्यटकों को कई जगह सियार और खरगोश सहित अन्य जानवर विचरण करते हुए दिखाई देते हैं, जो बड़े ही मनमोहक लगते हैं।


    Share:

    शनि की साढ़ेसाती से बचना है तो शनिवार के दिन भूलकर भी न करें ये काम

    Sat Jul 17 , 2021
    शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित होता है। इस दिन विधि- विधान से शनिदेव की पूजा- अर्चना(worship) की जाती है। शनि को ज्योतिष में पापी और क्रूर ग्रह कहा जाता है। शनि (saturn) के अशुभ प्रभावों से व्यक्ति का जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो जाता है। ज्योतिष गणनाओं के अनुसार हर व्यक्ति पर जीवन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved