इंदौर न्यूज़ (Indore News)

‘अग्निबाण’ ने मिलवा दिया बेटे को बिछड़ी मां से

खबर पढक़र परसों शाम से गुम हुई मां को लेने पहले थाना, फिर निराश्रित आश्रम पहुंचा बेटा
इंदौर।
मल्हारगंज थाना क्षेत्र (Malharganj police station area) से परसों रात मिली मूक-बधिर (deaf-mute) बुजुर्ग महिला (elderly woman) का परिवार (family) मिल गया है। महिला का बेटा अग्निबाण (Agniban)  में छपी खबर पढक़र पहले मल्हारगंज थाना (Malharganj police station) और फिर अपनी बहन के साथ पितृ पर्वत ( Pitru Parvat)  स्थित निराश्रित सेवा आश्रम ( destitute service ashram) पहुंचा और मां को साथ ले गया।


बुजुर्ग महिला के परिवार में उनके बेटे के अलावा सिर्फ एक बेटी है, जिसकी शादी हो चुकी है। मरीमाता चौराहा (Marimata intersection) पर महिला अपने बेटे ओमप्रकाश शर्मा (Omprakash Sharma) के साथ रहती हैं। परसों शाम घर के बाहर बैठी थीं कि अचानक कहीं चली गईं, जिसके बाद कल दोपहर तक शर्मा ने मां को ढूंढने का काफी प्रयास किया, लेकिन मिलीं नहीं। ओमप्रकाश शर्मा हर दिन ‘अग्निबाण’ (Agniban)  पढऩे के आदी हैं, इसीलिए कल दोपहर जैसे ही अपनी मां की तस्वीर और खबर अखबार में देखी, तुरंत मल्हारगंज थाना पहुंचे और वहां से बहन के साथ पितृ पर्वत स्थित निराश्रित सेवा आश्रम। रक्तमित्र इंडिया फाउंडेशन (Raktmitra India Foundation) के यश पाराशर ने बताया कि जरूरी कागजात देखने के बाद अम्मा को उनके बेटे और बेटी के साथ भेज दिया गया। अम्मा देख, बोल और सुन नहीं सकतीं, इसीलिए रास्ता भटक गई थीं।


‘अग्निबाण’ परिवार का किया धन्यवाद
महिला के बेटे ओमप्रकाश शर्मा ने खबर के लिए अग्निबाण परिवार का धन्यवाद किया और कहा कि उनकी रोज अग्निबाण (Agniban) पढऩे की आदत की वजह से मां उन्हें वापस मिल गईं। मां और बेटे मरीमाता चौराहे पर किराए के मकान में रहते हैं। उन्होंने बताया कि परसों शाम जब अचानक बाहर बैठी मां गायब हो गईं तो वह काफी परेशान हो गए और उन्होंने काफी खोजा। हर दिन की तरह वे कल दोपहर में अखबार पढ़ रहे थे कि खबर से उन्हें उनकी मां मिल गई।

Share:

Next Post

PM मोदी बोले- ‘डिफेंस सेक्टर में आत्मनिर्भरता को मजबूती दे रहा भारत, रक्षा निर्यात में 6 गुणा की हुई वृद्धि’

Fri Feb 25 , 2022
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) रक्षा क्षेत्र पर बजट के बाद वेबिनार (Budget Webinar On Defence Sector) को संबोधित कर रहे हैं. रक्षा मंत्रालय से संबंधित केंद्रीय बजट 2022-23 में डिफेंस सेक्टर में आत्मनिर्भरता को और ज्यादा मजबूत करने पर जोर दिया गया है. वेबिनार को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने […]