इंदौर न्यूज़ (Indore News)

अहिल्याबाई का नाम हटाकर मंत्री के दादाजी के नाम कर दिया चौराहा, इंदौर में विरोध प्रदर्शन

 

इंदौर। गुना में देवी अहिल्याबाई (Devi Ahilya Bai) के नाम से बने एक चौराहे का नाम बदलकर मंत्री महेंद्रसिंह सिसौदिया (Mahendra Singh Sisodia) के स्वर्गीय दादाजी के नाम करने के मामले में अलग-अलग शहरों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। कल रात हुए प्रदर्शन के बाद आज सुबह फिर राजबाड़ा चौक पर महाराष्ट्रीयन समाज (Maharashtrian Samaj)  के लोगों ने विरोध जताया। समाज के लोगों ने ज्योतिरादित्य सिंधिया और मंत्री सिसौदिया के खिलाफ नारे भी लगाए।


बताया जा रहा है कि कल ही चौराहे का नामकरण मंत्री महेंद्रसिंह सिसौदिया के दादा स्व. सागरसिंह सिसौदिया के नाम पर किया गया है। कल राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) चौराहे के नामकरण में शामिल होने के लिए गुना पहुंचे थे। इस चौराहे का नाम पहले देवी अहिल्याबाई (Devi Ahilya Bai) के नाम पर था। जैसे ही महाराष्ट्रीयन समाज के लोगों को ये खबर मिली तो उनमें आक्रोश छा गया। कल रात युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता और महाराष्ट्रीयन समाज के लोग बंगाली चौराहा स्थित स्व. माधवराव सिंधिया की प्रतिमा पर पहुंचे और उनके चरणों में ज्ञापन रखकर उनके पुत्र ज्योतिरादित्य सिंधिया को सद्बुद्धि देने की अपील की। वहीं आज सुबह सर्वमराठी भाषी संघ के बैनर तले महाराष्ट्रीयन समाज के लोग राजबाड़ा चौक पर अहिल्या प्रतिमा के समक्ष इक_ा हुए। इनके हाथ में बैनर था, जिस पर लिखा था कि देवी अहिल्याबाई ज्योतिरादित्य सिंधिया को सद्बुद्धि दें। समाज के लोग नारेबाजी करने लगे, तभी पुलिस जवान आ धमके। उनका कहना था कि शहर में धारा 144 लगी है और आप लोग इतनी बड़ी संख्या में यहां आकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हो। संघ के लोगों का कहना था कि हमने इसकी अनुमति ली है।

Share:

Next Post

Shashikala पर लगा था जयललिता को जहर देने का आरोप, जानें उनका पूरा सफर

Thu Mar 4 , 2021
नई दिल्ली । वीके. शशिकला तमिलनाडु की राजनीति में किसी पहेली से कम नहीं रहीं। पिछले 40 सालों से उनके होने के मतलब लगाए जाते रहे हैं। अब चुनाव से ठीक पहले शशिकला के फैसले ने सबको चौंका दिया है। उनके राजनीति से दूर होने पर तमिलनाडु में नए ध्रुव बनेंगे। वीके. शशिकला ने जिंदगी […]