खेल

IPL में टकराव पर अहमद शहजाद बोले- ‘कोहली से जलते हैं गौतम गंभीर, उन्हें माफी मांगनी चाहिए

नई दिल्ली (New Delhi)। दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Veteran batsman Virat Kohli) और पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर (Former Indian opener Gautam Gambhir) के बीच आईपीएल 2023 (IPL 2023) में कहासुनी हो गई थी। यह घटना 1 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) (Lucknow Super Giants – LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) (Royal Challengers Bangalore – RCB) के मैच में घटी। दरअसल, कोहली की अफगानिस्तान के प्लेयर नवीन उल हक (Naveen ul Haq) से मैच के दौरान बहस हुई थी, जो बाद में बढ़ती चली गई। कोहली-नवीन से शुरू हुए विवाद में मैच के बाद एलएसजी के मेंटोर गंभीर की एंट्री हुई थी। यह कंट्रोवर्सी कई दिनों तक सुर्खियों में बनी रही।

वहीं, पाकिस्तानी क्रिकेटर अहमद शहजाद (Pakistani cricketer Ahmed Shahzad) से जब हाल ही में कोहली और गंभीर के झगड़े पर राय पूछी गई तो उन्होंने पूर्व ओपनर की गलती बताई। शहजाद का कहना है कि गंभीर को कोहली से जलन है। उन्होंने कहा कि गंभीर को कोहली से माफी मांगनी चाहिए।


अहमद शहजाद ने नादिर अली के पोडकास्ट पर कहा, ”यह देखकर लग रहा है कि जो विराट कोहली का अफगानिस्तान के खिलाड़ी के साथ एपिसोड हुआ, वो चीजें हो जाती हैं। लेकिन यह समझ नहीं आया कि गौतम गंभीर ने अपने ही मुल्क के प्लेयर कोहली के खिलाफ जोकि आपका सबसे बड़ा खिलाड़ी है, जिस तरह के जेस्चर शो किए, वो सही नहीं था। जो परसेप्शन दर्शकों और स्पोर्ट्समैन तक गया, उसने फीलिंग्स को हर्ट किया है। ऐसा लगा रहा था कि गंभीर जलन की वजह से कर रहे हैं। ऐसा लगा रहा था कि वह कोहली के खिलाफ कोई मौका ढूंढ रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा, ”देखिए, मेरा मानना है कि आईपीएल इंडिया का एक ब्रांड है। अगर वहां के एक सुपरस्टार से नवीन या कोई प्लेयर इतना सबकुछ कह रहा है तो उसे ड्रेसिंग रूम में सपोर्ट मिल रहा है। प्लेयर तभी बदतमीजी करता है। हमने पहले भी देखा है कि कोहली के साथ गंभीर को प्रॉब्लम रही है। जो परसेप्शन आया है, वो ऐसा है कि जलन के चलते किया है। वह कोहली के साथ कंट्रोवर्सी खड़ी करने का कोई ना कोई मौका ढूंढ रहे हैं। मैं नहीं मानता उनके एटमॉस्फेयर में नफरत फैलाए बगैर इस तरह की हरकत हो सकती है। मैंने कभी नहीं देखा कि कोहली के साथ इतनी बदतमीजी किसी ने की हो। वह दिग्गज खिलाड़ी हैं।” गौरतलब है कि गंभीर ने 2009 में श्रीलंका के खिलाफ मैच के बाद अपना प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड कोहली को दे दिया था। कोहली ने उस मैच में सेंचुरी बनाई थी। यह कोहली का पहला वनडे शतक था।’

अहमद शहजाद ने इस प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड का जिक्र करते हुए कहा, ”मैंने एक वीडियो क्लिप देखी, जो मुझे किसी ने भेजी थी। गंभीर उसमें बोलते हैं कि मुझे जो प्लेयर ऑफ द मैच मिला था, वह कोहली को दे दिया था। कोहली ने आपसे कहा था कि यह अवॉर्ड उन्हें दे दो। या आपने अवॉर्ड देकर सारी जिंदगी के लिए बदतमीजी करना माफ करवा लिया है। ऐसा नहीं होता है। लगता है कि गंभीर को यह बात पच नहीं रही कि कोहली को कम उम्र में इतनी इज्जत मिल गई। गंभीर को इतनी इज्जत तो उनके पूरे करियर में नहीं मिल पाई। अगर आप बड़े हैं तो बड़प्पन दिखाएं। आप कोहली को फोन करके माफी मांगें। यहां से आपका बड़प्पन पता चलेगा कि कोहली से कितना प्यार करते हैं। कल्पना करें कि नवीन आईपीएल में सचिन तेंदुलकर के साथ इस तरह की हरकत करता तो क्या गंभीर ऐसे ही रिप्लाई करते। कोहली को इस जनरेशन का किंग मानें। कोहली ने 75 शतक लगाए हैं, यह कोई आम बात नहीं है।”

Share:

Next Post

Odisha Train Accident: हादसे के 20 दिन बाद पांच अधिकारियों का तबादला

Fri Jun 23 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। ओडिशा (Odisha train accident) में हुए तीन दशकों के सबसे भीषण रेल हादसे के 20 दिन बाद (after 20 days) रेलवे बोर्ड (railway board) ने यहां से पांच लोगों का ट्रांसफर (Transfer of five people) किया है। इनमें दक्षिण पूर्वी रेलवे के डीआरएम का ट्रांसफर भी शामिल है। बता दें कि […]