बड़ी खबर

एआईएमआईएम ने गुजरात की वडगाम सीट से दूसरा हिंदू उम्मीदवार मैदान में उतारा


अहमदाबाद । असदुद्दीन औवेसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने गुजरात की वडगाम सीट से (From Gujarat’s Vadgam Seat) दूसरा हिंदू उम्मीदवार (Second Hindu Candidate) मैदान में उतारा (Fielded) । पहली दानिलिमदा की आरक्षित सीट से कौशिका परमार हैं।


एआईएमआईएम ने बुधवार को दिसंबर में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए तीन और उम्मीदवारों की घोषणा की है। एआईएमआईएम ने कहा कि कल्पेशभाई सुंधिया वडगाम से, अब्बासभाई नोडसोला सिद्धपुर से और ज़ैनबीबी शेख वेजलपुर से चुनाव उनके प्रत्याशी होंगे। एआईएमआईएम ने अब तक 182 में से 14 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। वडगाम की आरक्षित सीट पर सुंधिया कांग्रेस के जिग्नेश मेवाणी भाजपा के मणि वाघेला और आप के दलपत भारतीय के बीच मुकाबला है। सुंधिया दूसरी हिंदू उम्मीदवार हैं जिन्हें एआईएमआईएम ने मैदान में उतारा है।पहली दानिलिमदा की आरक्षित सीट से कौशिका परमार हैं।

असदुद्दीन औवेसी गुजरात चुनाव के दौरान मुस्लिम और दलित वोटों को लुभाने के प्रयास में लगे हैं। 2021 में हुए स्थानीय निकाय के चुनाव में 26 सीटों पर एआईएमआईएम को जीत हासिल हुई थी। वहीं मई 2022 के बाद से ही लगातार असदुद्दीन ओवैसी गुजरात का दौरा कर रहे हैं। ओवैसी की पार्टी गुजरात में 40 से 45 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना बना रही है। ओवैसी की पार्टी ने जिग्नेश मेवाणी के सामने कल्पेशभाई सुंधिया को उतारा है। इसका सीधा अर्थ दलित वोटों को लुभाने से जोड़कर देखा जा रहा है। बता दें कि इस बार असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम भी मैदान में है। हालांकि औवेसी की पार्टी का मानना है कि चुनावी नतीजे उनके पक्ष में आएंगे और उनकी पार्टी इस चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगी।

Share:

Next Post

Asthma के मरीजों के लिए कारगर है शार्प की plasmacluster technology

Wed Nov 16 , 2022
नई दिल्ली! शार्प कॉर्पोरेशन (Sharp Corporation) जापान की पूर्ण स्वामित्व की भारतीय सब्सिडरी शार्प बिज़नेस सिस्टम्स (India) प्र्रा. लिमिटेड जिसे आधुनिक तकनीक के उत्पादों एवं समाधानों के लिए जाना जाता है, ने आज नए अध्ययन के परिणाम जारी किए। अध्ययन में इस बात की पुष्टि हुई है कि शार्प एयर प्यूरीफायर में मौजूद प्लाज़्माक्लस्टर आयन […]