बड़ी खबर

चित्रकूट पहुंचे अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने संघ प्रमुख से राममंदिर समेत कई मुद्दों पर की चर्चा

चित्रकूट। भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट (Shri Ram’s Tapobhoomi Chitrakoot) के दौरे पर आये अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि (Akhara Parishad President Narendra Giri) ने सोमवार देर शाम भारत रत्न नानाजी देशमुख द्वारा स्थापित दीन दयाल शोध संस्थान के आरोग्यधाम प्रकल्प पहुंच कर संघ प्रमुख मोहन भागवत (RSS chief Mohan Bhagwat) से मुलाकात की। इस दौरान अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि ने हिन्दू धर्म को सर्व समावेशी एवं राम मंदिर पर विस्तार से चर्चा की।

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वार्षिक अधिवेशन की वजह से पौराणिक तीर्थ के रूप में समूचे विश्व में विख्यात भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट इन दिनों राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का केंद्र बना हुआ है। राष्ट्रऋषि नाना जी देशमुख द्वारा स्थापित दीन दयाल शोध संस्थान चित्रकूट के आरोग्यधाम परिसर में चल रहे अधिवेशन में संघ प्रमुख मोहन भागवत समेत प्रमुख पदाधिकारियों का जमावड़ा लगा हुआ है। सोमवार को अधिवेशन के आखिरी दिन अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि ने आरोग्यधाम पहुंचकर संघ प्रमुख मोहन भागवत से भेट की। इस दौरान हिन्दू धर्म को सर्व समावेशी एवं राम मंदिर पर विस्तार से चर्चा की गई।


अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि के साथ मौजूद रहे जगद्गुरु रामभद्राचार्य के उत्तराधिकारी आचार्य रामचंद्र दास ने बताया कि देश की दोनों महाविभूतियों के बीचहिन्दू धर्म को सर्व समावेशी बनाने और राममंदिर निर्माण आदि के साथ-साथ योगी सरकार की नई जनसंख्या नीति आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई है।

आचार्य रामचंद्र दास ने बताया कि अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि ने जनसंख्या नीति के मुद्दे पर यूपी की योगी सरकार की जमकर सराहना करते हुए संतों की ओर से खुला समर्थन देने का भरोसा दिलाया। उन्होंने बताया कि अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने संघ प्रमुख मोहन भागवत जी से जन्मभूमि अयोध्या में जल्द से जल्द भव्य राममंदिर का निर्माण कराने का अनुरोध किया है। जिससे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भगवान श्रीराम का की गौरवगाथा का बखान हो सके। इससे पूर्व संघ प्रमुख मोहन भागवत के धर्म नगरी के प्रमुख संतों और कोरोना काल में बेहतर कार्य करने वाले संस्थाओं के प्रमुखों से मुलाकात करने की चर्चायें है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

आतंकवादी के पक्षधरों का भी होना चाहिए डीएनए - मौर्य

Tue Jul 13 , 2021
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से कहा कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर राष्ट्रहित में सभी पार्टियों को कार्य करना चाहिए। आतंकवादियों की गिरफ्तारी को तुष्टीकरण करने के बहाने वोट बैंक में बदलने का प्रयास अत्यंत निंदनीय है। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के पक्षधरों का भी डीएनए […]