बड़ी खबर

गोमती नगर के डॉ. राम मनोहर लोहिया पार्क पहुंचकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया अखिलेश यादव ने


लखनऊ । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President of SP) अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने गोमती नगर में (In Gomti Nagar) डॉ. राम मनोहर लोहिया पार्क (Dr. Ram Manohar Lohia Park) पहुंचकर (Reached) प्रतिमा पर माल्यार्पण किया (Garlanded the Statue) । जेपी की जयंती पर अनुमति न मिलने पर अखिलेश यादव के जेपीएनआईसी का गेट फांदकर अंदर पहुंचकर माल्यार्पण करने पर काफी हाई वोल्टेज ड्रामा हो गया था।


अखिलेश यादव ने गुरुवार को लोहिया की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, साथ ही सरकार को कई मुद्दों पर घेरा। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बातचीत में राम मनोहर लोहिया और मुलायम सिंह यादव के संकल्पों को ध्यान में रखते हुए भविष्य में समाजवाद को और मजबूत करने की बात कही। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी और अन्याय चरम सीमा पर पहुंच गई है। जय प्रकाश नारायण का म्यूजियम समाजवाद का संग्रहालय है। सरकार ने समाजवादियों का संग्रहालय नष्ट कर दिया। एलडीए और सरकार मिलकर उस म्यूजियम को बंद कर रही है। अगर नीयत साफ होती तो लोक नायक को इस तरह पॉलिथीन से नहीं ढकते।

अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार अपनी नाकामी और भ्रष्टाचार छुपा रही है, अच्छी चीज बनी है, उसको छुपा रहे हैं। आज संविधान पर हमला हो रहा है, संविधान खत्म हो जायेगा, हमारी आपकी आजादी छीन जायेगी। हमारा कानून छीन जायेगा, आज भाजपा समाज और देश को उसी दिशा में ले जा रही है। सपा प्रमुख ने उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के बयान पर कहा कि उन्होंने अस्पतालों का सत्यानाश कर दिया। एक भी गरीब का लोहिया या सिविल जैसे सरकारी अस्पतालों में इलाज नहीं हो रहा है।

अखिलेश यादव ने कहा कि आज हम डॉ. राम मनोहर लोहिया को याद करने आये हैं, जिन्होंने समाज को बुराई से बचाने, असमानता को समाप्त करने का समाजवादी रास्ता दिखाया। नेता जी (मुलायम सिंह यादव) ने उनके दिखाए रास्ते पर चलकर काम किया। हम संकल्प लेते हैं कि हम समाजवाद को मजबूत करने और भविष्य में इसे आगे बढ़ाने के लिए इसी रास्ते पर चलने का काम करेंगे।

Share:

Next Post

पुलिस ने एक कार से तीन करोड़ रुपए से ज्यादा के चांदी के आभूषण बरामद किए मध्य प्रदेश के सागर में

Thu Oct 12 , 2023
सागर । मध्य प्रदेश के सागर में (In Sagar Madhya Pradesh) पुलिस (Police) ने एक कार से (From A Car) तीन करोड़ रुपए से ज्यादा के (Worth more than Rs. 3 Crore) चांदी के आभूषण (Silver Jewelery) बरामद किए (Recovered) । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सागर जिले के मालथौन थाना क्षेत्र की पुलिस […]