मनोरंजन

विक्की कौशल- कटरीना कैफ की शादी का अक्षर कुमार ने बनाया मजाक, जानें क्‍या कहा

मुंबई। बॉलीवुड के स्टार कपल अभिनेता विक्की कौशल(Vicky Kaushal) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) इसी महीने शादी (wedding) के बंधन में बंध चुके हैं। 9 दिसंबर को हुई इस कपल की यह शादी काफी दिनों तक चर्चा में बनी हुई थी। शादी की सीक्रेसी बनाए रखने के लिए विक्की और कटरीना ने कई तरह के प्रतिबंध और इंतजाम किए थे। ऐसे में इंटरनेट पर इस शादी को लेकर कई तरह की खबरें भी देखने को मिली थी। वहीं, अब अभिनेता अक्षय कुमार (actor akshay kumar) ने भी इस शादी को लेकर चुटकी(joke about marriage) ली।



दरअसल, टेलीविजन के मशहूर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में पहुंचे अक्षय कुमार (akshay kumar) और शो के सदस्य कीकू शारदा कटरीना और विक्की की गुपचुप शादी के बारे में बात करते दिखे। अभिनेता अक्षय कुमार (akshay kumar) और अभिनेत्री सारा अली खान(Sara ali khan) अपकमिंग अतरंगी रे(Atrangi Re) के प्रमोशन के लिए ‘द कपिल शर्मा शो’ के सेट पर पहुंचे थे।
इस दौरान शो में वकील की भूमिका निभाने वाले किकू शारदा अक्षय कुमार से बातचीत करने पहुंचे। यहां विक्की और कटरीना की शादी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि ‘मैं अभी-अभी राजस्थान की एक हाई प्रोफाइल शादी अटेंड कर कर आया हूं।’
किकू ने आगे कहा कि, ‘आप लोगों को विश्वास नहीं होगा मैंने अपने जीवन में ऐसी शादी कभी नहीं देखी।’ इस पर अक्षय ने उनसे सवाल किया, ‘क्यों?’ अक्षय को जवाब देते हुए किकू ने कहा ‘क्योंकि उन्होंने मुझे शादी देखने ही नहीं दी, लेकिन सब कौशल मंगल से हो गया।’
किकू की बात सुन अक्षय ने कटरीना के बारे में बात करते हुए पूछा, ‘तो अपनी शादी में किटकैट जरूर खाई होगी।’ अभिनेता का यह सवाल सब वहां मौजूद सभी लोग हंसते नजर आए। गौरतलब है कि अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष स्टारर फिल्म ‘अतरंगी रे’ 24 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार एक जादूगर की भूमिका में नजर आएंगे।

Share:

Next Post

Cyber Crime: UPI लेनदेन करते समय रहे अलर्ट, ये छह तरीके बचाएंगे आपको धोखाधड़ी से

Mon Dec 20 , 2021
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए हाल ही में यूपीआई के इस्तेमाल पर प्रोत्साहन देने की घोषणा की है। इससे लेनदेन की प्रतिपूर्ति के लिए 1,300 करोड़ का प्रावधान भी किया है। अगर आप भी लेनदेन के लिए यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट्स इंडरफेस) का इस्तेमाल करते हैं तो फर्जीवाड़े से […]