बड़ी खबर विदेश

चीन: विमान हादसे में सभी 133 यात्रियों की मौत, 30000 फिट से निचे गिरा था विमान

बीजिंग। चीन के गुआंग्शी इलाके (Guangxi region of China) में 133 लोगों को लेकर जा रहा विमान क्रैश (plane crash) हो गया। चीन के सरकारी मीडिया सीसीटीवी की रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि बोइंग 737 विमान में 130 से ज्यादा लोग सवार थे और यहां गुआंग्शी इलाके के वुझोउ शहर के बाहरी हिस्से में गिरा।

कहा जा रहा है कि इस हादसे के चलते पहाड़ पर आग लग गई। फिलहाल अथॉरिटीज ने बचाव दल को मौके पर भेजा है। राहत कार्य तेजी से किया जा रहा है, लेकिन अब तक हादसे की वजह सामने नहीं आ सकी है। विमान हादसे का कारण जानने के लिए ब्लैक बॉक्स की बरामदगी जरूरी है, जिसके तेजी से तलाश की जा रही है।


बचाव दल अब तेजी से उस जगह जा रहे हैं जहां पर प्लेन क्रैश हुआ। जो विमान हादसे का शिकार हुआ है वह सिर्फ साढ़े छह साल पुराना था। जून 2015 में एयरलाइंस ने इसे लिया था। MU 5735 में कुल 162 सीटें थीं, जिनमें 12 बिजनेस क्लास और 150 इकोनॉमी क्लास वाली थीं।

फ्लाइट डाटा से पता चलता है कि विमान कुछ ही मिनटों में हजारों फीट की ऊंचाई से जमीन पर गिरा है, जिससे चालक दल को किसी भी तरह से कुछ करने का बहुत कम समय मिला। फ्लाइट ट्रैकिंग (0622 जीएमटी) 376 समुद्री मील की गति के साथ 3225 फीट की ऊंचाई पर दोपहर 2:22 बजे समाप्त हुई थी। इसे एक घंटे बाद लैंड होना था।

Share:

Next Post

विधानसभा चुनाव से पहले मप्र में चलेगा उप्र की तर्ज पर बुलडोजर

Mon Mar 21 , 2022
प्रदेश भर में गुंडे, माफियाओं की सूची तैयार सरकार का इशारा होते ही होगी कार्रवाई भोपाल। उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद मप्र में भी भाजपा चुनावी मोड़ में आ गई है। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मप्र में ऐसा कुछ होगा, जो पहले कभी नहीं हुआ है। सरकार अब जल्द ही गुंडे, […]