भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

सभी पात्रों को दो साल के भीतर मिलेंगे घर: Mishra

भोपाल। प्रदेश (Pradesh) के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (Dr. Narottam Mishra) ने कहा कि दो वर्ष में सभी गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) अंतर्गत पक्के मकान एवं उज्जवला गैस योजना के तहत गैस सिलेण्डर (Gas Cylinder) उपलब्ध कराये जायेंगे। मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार गाँव, गरीब, किसान और महिलाओं का सिर्फ सम्मान ही नहीं उत्थान करने वाली सरकार है। डॉ. मिश्रा (Dr. Mishra) ने कहा कि प्रदेश सरकार ने महिलाओं के सम्मान में कई ऐतिहासिक निर्णय लिये। प्रदेश में नगर निकायों, पंचायत चुनावों में महिलाओं को आरक्षण देकर विभिन्न वर्गो की महिलाओं को घर से बाहर निकलकर सेवा करने का अवसर प्रदाय किया। उन्होंने कहा कि पुलिस और शिक्षा विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती में महिलाओं को 50 प्रतिशत का आरक्षण का प्रावधान किया गया हैं।

Share:

Next Post

शुभेंदु अधिकारी बोले- TMC सत्‍ता में आई तो बंगाल कश्‍मीर बन जाएगा

Sun Mar 7 , 2021
नई दिल्‍ली। पश्चिम बंगाल (West Bengal Election 2021) में विधानसभा चुनाव के कुछ दिन पहले ही सभी नेता एक-दूसरे पर बयानबाजी करते नजर आ रहे हैं। इस बीच बीजेपी नेता और नंदीग्राम से प्रत्‍याशी शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने शनिवार को तृणमूल कांग्रेस और मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर जमकर हमला बोला। उन्‍होंने कहा […]