विदेश

इंडोनेशिया में बच्चों के सारे सिरप प्रतिबंधित, 99 बच्चों की मौत के बाद फैसला

जकार्ता। इंडोनेशिया सरकार ने देश में बच्चों के सिरप व सारी लिक्विड दवाएं प्रतिबंधित कर दी हैं। पिछले कुछ माहों में 99 बच्चों की मौत को देखते हुए यह फैसला किया गया है। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि सिरप लेने के बाद बच्चों की किडनी को गंभीर नुकसान पहुंचा। इस कारण बच्चों के सारे सिरप व तरल दवाओं की खुराक के विक्रय पर रोक लगा दी गई है।

Share:

Next Post

पन्ना में पहले दिन की नीलामी में बिके 24 लाख से अधिक के हीरे

Thu Oct 20 , 2022
पन्ना। जिले में स्थित उथली हीरा खदानों (diamond mines) से प्राप्त हीरों की नीलामी (diamond auction) संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन पन्ना में शुरू हुई। सुबह 9 बजे से 11 बजे तक हीरों का निरीक्षण किया गया, तत्पश्चात बोली शुरू हुई। इस नीलामी में उज्जवल, मटमैले, एवं औद्योगिक किस्म के 68 नग हीरे कुल 82.38 कैरेट के […]