जिले की खबरें मध्‍यप्रदेश

पन्ना में पहले दिन की नीलामी में बिके 24 लाख से अधिक के हीरे

पन्ना। जिले में स्थित उथली हीरा खदानों (diamond mines) से प्राप्त हीरों की नीलामी (diamond auction) संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन पन्ना में शुरू हुई। सुबह 9 बजे से 11 बजे तक हीरों का निरीक्षण किया गया, तत्पश्चात बोली शुरू हुई। इस नीलामी में उज्जवल, मटमैले, एवं औद्योगिक किस्म के 68 नग हीरे कुल 82.38 कैरेट के रखे गए थे, जिसमें 14.70 कैरेट वजन के हीरे 24 लाख 7 हजार 526 रुपये में नीलाम हुए।



इस नीलामी में पन्ना जिला सहित गुजरात, राजिस्थान, सूरत मुम्बई के हीरा व्यपारी शामिल होंगे। कलेक्टर ने बताया कि पन्ना जैसे हीरे कहीं नहीं मिलते यही कारण है कि इन हीरों को खरीदने के लिए दूर-दूर से व्यापारी आते हैं। यह नीलामी अभी दो दिन और चलेगी जिससे शासन को अच्छा राजस्व आने की उम्मीद है।

Share:

Next Post

पाकिस्तानी अफसरों ने गिराया चुबच्चा साहिब गुरुद्वारा, इमारत हो चुकी थी जर्जर

Thu Oct 20 , 2022
लाहौर। पाकिस्तान के दूसरे सबसे बड़े शहर और पंजाब की राजधानी लाहौर के गुरुद्वारा चुबच्चा साहिब को जिले के अधिकारियों ने नागरिकों की सुरक्षा का हवाला देते हुए गिरा दिया। स्थानीय लोगों का कहना था कि गुरुद्वारे की इमारत जर्जर हो चुकी थी और उसे काफी समय से मरम्मत की जरूरत थी। इसका पुनरुद्धार कराने […]