इंदौर न्यूज़ (Indore News)

लाइट हाउस प्रोजेक्टों में मकानों का आबंटन अटका, लोन में भी आ रही है दिक्कतें

  • महापौर परिषद की बैठक टलने से सैंकड़ों हितग्राहियों के प्रकरण भी अटके, 63 प्रस्तावों का एजेंडा भी हो गया था जारी, फिलहाल नई तिथि की घोषणा नहीं

इंदौर। आज महापौर परिषद की बैठक आयोजित की गई थी। मगर वरिष्ठ भाजपा और पूर्व सांसद फूलचंद वर्मा के निधन के चलते आज की बैठक स्थगित करना पड़ी। साथ ही अपील समिति के सदस्यों का पदभार ग्रहण भी टल गया। आज 63 प्रस्तावों को मजंूरी दी जाना थी, जिसमें सैंकड़ों प्रकरण प्रधानमंत्री आवास के तहत लाइट हाउस प्रोजेक्टों के मकानों के आबंटन से संबंधित थे। ये तो अटके ही, साथ ही कई रजिस्ट्रियों के साथ लोन की समस्या भी आ रही है।

नगर निगम ने राऊ सिलिकॉन सिटी के पास पलास परिसर, बड़ा बांगड़दा में नर्मदा परिसर, देवगुराडिय़ा दुधिया में शिवालिग परिसर, कनाडिय़ा रोड पर गुलमर्ग परिसर, बड़ा बांगड़दा बुदानिया में सतपुड़ा परिसर व भूरी टेकरी में अरावली, सनावदिया में नीलगिरी जैसे बहुमंजिला इमारतों के प्रोजेक्ट तैयार किए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इन लाइट हाउस प्रोजेक्टों में ईडब्ल्यूएस, एलआईजी व अन्य श्रेणी के हितग्राहियों को सस्ते मकान उपलब्ध कराए जा रहे हैं।


महापौर परिषद् की बैठक में दो दर्जन से ज्यादा प्रस्ताव इन योजनाओं से संबंधित ही शामिल किए गए थे, जिनमें हितग्राहियों की सूची के अनुमोदन से लेकर अन्य विकास कार्यों से संबंधित प्रकरण थे। अभी महापौर परिषद की अगली बैठक की तारीख तय नहीं की गई है। लिहाजा तब तक ये सभी प्रकरण अटके रहेंगे। दूसरी तरफ नगर निगम ने चार हजार से अधिक मकानों में कब्जे दे दिए हैं। वैसे तो निगम ने 10 हजार मकान तैयार करने का लक्ष्य रखा है। मगर बैंक से लोन मिलने में कई हितग्राहियों को परेशानी आ रही है।

Share:

Next Post

प्रदेश के पर्यटकों को लुभाने आए यूके, यूरोप और साउथ अफ्रीका के प्रतिनिधि

Thu Nov 17 , 2022
इंदौर में आज से शुरू हो रहा दो दिवसीय इवेंट, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के ट्रेवल एजेंट्स होंगे शामिल इंदौर। देश में अंतरराष्ट्रीय पर्यटन लगातार बढ़ रहा है। इसे देखते हुए दुनिया के प्रमुख देश भारतीय पर्यटकों को अपने यहां बुलाना चाहते हैं। इसे लेकर ही आज से शहर में दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत होने […]