इंदौर न्यूज़ (Indore News) बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

स्‍वच्‍छता के साथ इंदौर का ट्रैफिक मैनेजमेंट भी होगा नंबर वन, चलेगी केबल कार

इंदौर। मप्र की आर्थिक राजधानी इंदौर(Indore) देश का सबसे स्‍वच्‍छ शहर है। अब यहां के ट्रैफिक मैनेजमेंट(Traffic management) को नंबर वन बनाने की योजना पर काम किया जा रहा है। अगर सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो इंदौर का ट्रैफिक न केवल सुधरेगा, बल्कि यहां गाड़ी चलाना भी आसान हो जाएगा. दरअसल, शहर में केबल कार चलाने की योजना है. इसके लिए फिजिबिलिटी सर्वे (Feasibility Survey) की तैयारी शुरू हो गई है.



इसके मद्देनजर संबंधित विभागों के बीच बड़ी बैठक हुई, जिसमें केबल कार (Cable Car)चलाने वाली कंपनी ने प्रजेंटेशन दिया. गौरतलब है कि अब तक देश के किसी भी शहरी क्षेत्र में सड़क पर ट्रैफिक की सुगमता के लिए केबल कार नहीं चली है. इंदौर देश का पहला शहर होगा, जहां यह सुविधा शुरू होगी. जानकारी के मुताबिक, जवाहर मार्ग से राजबाड़ा, कालानी नगर से सुदामा नगर, क्लॉथ मार्केट से महाराणा प्रताप नगर और इंदौर रेलवे स्टेशन से भंवरकुआं तक के रूट के लिए फिजिबिलिटी सर्वे किया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक, केबल कार का संचालन करने वाली कपनी वेपकॉस ने कमिश्नर डॉ. पवन शर्मा के सामने प्रजेंटेशन दिया. बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने कुछ महीनों पहले ही इंदौर में रोप-वे केबल कार चलाने की मंजूरी दी थी. इसी के बाद कमिश्नर ने यह पहली बैठक ली. कंपनी के अधिकारियों ने उन्हें रोप-वे से जुड़ी कई जानकारियां दी हैं.
प्रजेंटेशन में कलेक्टर मनीष सिंह ने घने बसे मध्य क्षेत्र में इस सुविधा की बात कही. खासकर रेलवे स्टेशन को जोड़ते हुए. यह रूट करीब 9 से 10 किमी का होगा. इससे इन क्षेत्रों में वाहनों की आवाजाही में कमी आ सकेगी और ट्रैफिक सुगम होगा. यह प्रोजेक्ट करीब 500 करोड़ का होगा.
कंपनी ने प्रजेंटेशन में जवाहर मार्ग से राजबाड़ा, कालानी नगर से सुदामा नगर, क्लॉथ मार्केट से महाराणा प्रताप नगर और इंदौर रेलवे स्टेशन से भंवरकुआं तक के चार क्षेत्रों में रोप-वे केबल कार चलाने का प्रस्ताव है. इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) अब फिजिबिलिटी सर्वे करवाया जाएगा और तय करेगा कि केबल कार इंदौर में चलाई जा सकती है या नहीं? इसके साथ ही इसकी लागत, डिजाइन सहित सभी के लिए टेंडर जारी किया जाएगा. संभागायुक्त ने बताया कि शीघ्र ही सांसद, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधियों से चर्चा के बाद प्रस्तावित रोप-वे केबल नेटवर्क के रूट का निर्धारण किया जाएगा.

Share:

Next Post

अब Alia Bhatt की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव

Fri Apr 2 , 2021
मुंबई। देशभर में कोरोना वायरस (Corona virus) का दूसरा वेब तेजी से फैलता जा रहा है. कोरोना के दूसरे वेब से भी महाराष्ट्र (Maharastra) सबसे अधिक प्रभावित हो रहा है. फिल्म इंडस्ट्री (Film industry) पर भी कोरोना का प्रभाव बढ़ता जा रहा है क्योंकि बॉलीवुड कलाकारों का कोरोना वायरस (Corona virus) से ग्रस्त होने का […]