विदेश

ऑस्ट्रेलिया के इस प्रांत में अमेजन को देना होगा न्‍यूनतम वेतन, सरकार सख्‍त

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया (Australia) के राज्य न्यू साउथ वेल्स (new South Wales) ने अमेजन (amazon) के लिए डिलीवरी व दूसरे काम करने वाले लोगों (delivery and other working people) के लिए न्यूनतम वेतन नियमों को लागू करने का (Announcement of implementation of minimum wage rules) एलान किया है। यह नियम एक मार्च से लागू होंगे। श्रमिकों के एक संघ ने यह मांग उठाई थी।
न्यू साउथ वेल्स (new South Wales) पहला क्षेत्र है, जहां अमेजन(amazon) को तय न्यूनतम भुगतान के नियमों का पालन करना होगा। असल में डिलीवरी अन्य कई तरह के काम अमेजन ठेके पर देता है, जिससे इस तरह के काम करने वाले लोग तकनीकी तौर पर अमेजन के कर्मचारी नहीं होते, जिससे उनको न्यूनतम वेतन देने संबंधी शर्तों का पालन नहीं करना पड़ता।



बहरहाल शुक्रवार को न्यू साउथ वेल्स इंडस्ट्रियल रिलेशंस कमीशन के फैसले के मुताबिक एक मार्च से न्यू साउथ वेल्स में अमेजन को ड्राइवरों को न्यूनतम 37.80 ऑस्टेलियन डॉलर (2,031.33 रुपये) प्रति घंटे का भुगतान करना होगा।
अमेजन के लिए ठेके पर काम करने वाले लोगों के संघ के राष्ट्रीय सचिव माइकल काइन ने कहा, अमेजन ने लंबे समय तक श्रमिकों का फायदा उठाया है। पिछले वर्ष अमेरिका की एक अदालत ने अमेजन को ड्राइवर और डिलीवरी करने वालों को मिली टिप के 6.17 करोड़ डॉलर लौटाने का आदेश दिया था।

Share:

Next Post

कोरोना संक्रमण : फरवरी में कोरोना से सबसे ज्यादा 15 हजार मौंतों का गणित

Sat Feb 19 , 2022
नई दिल्‍ली। वैश्विक महामारी कोरोना (global pandemic corona) का कहर इस समय चल रहा है, हालांकि संक्रमण की चेन पर लगाम जरूर लग गई है। देश में कोरोना की रफ्तार धीरे-धीरे कमजोर पड़ रही है। पिछले 24 घंटे में शनिवार सुबह तक देश में कोरोना के 22,270 नए मरीज मिले हैं। इस अवधि में कोरोना […]