इंदौर न्यूज़ (Indore News)

अंबिकापुरी और चंदननगर पानी की टंकी भरने वाली मुख्य सप्लाय लाइन फूटी

आसपास के क्षेत्रों में नहीं मिला पानी, लोग हुए परेशान, सुधार कार्य शुरू
इन्दौर। आज सुबह व्यंकटेश नगर (Vyankatesh Nagar) क्षेत्र में अंबिकापुरी (Ambikapuri) और चंदननगर (Chandannagar) की पानी (Water) की टंकियों (Tanks) को भरने वाली मुख्य सप्लाय लाइन फूटने के कारण सडक़ों पर व्यर्थ पानी बहता रहा। कुछ ही देर में वहां सडक़ें तालाब में तब्दील हो गईं। सूचना के बाद अफसरों की टीम मौके पर पहुंची और सुधार कार्य शुरू कराया। लाइन फूटने के कारण टंकियां अधूरी भर पाईं, जिससे कई क्षेत्रों में पानी नहीं मिला।


आज सुबह पानी सप्लाय (Water Supply) के दौरान अचानक व्यंकटेश नगर (Vyankatesh Nagar) में लाइन फूटने के कारण सडक़ों पर तेजी से पानी बहने लगा। पहले तो लोग माजरा समझ नहीं पाए, लेकिन लोगों थोड़ी ही देर में वहां पानी का प्रवाह बढ़ता देख निगम के कंट्रोल रूम पर सूचना दी। व्यंकटेश नगर में फूटी मुख्य पाइप लाइन से चंदनननगर और अंबिकापुरी की टंकियां भरी जाती हैं। नर्मदा प्रोजेक्ट (Narmada Project) के अधिकारियों का कहना है कि प्रेशर बढऩे या लाइन के खराब होने के चलते यह मामला हुआ है और मौके पर सुधार कार्य के लिए टीमें भेजी हैं। आज सुबह लाइन फूटने के कारण दोनों टंकियां अधूरी ही भर पाईं, जिसके कारण आसपास के क्षेत्रों में लोग पानी के लिए परेशान होते रहे। कई बार मुख्य लाइनों में पानी का प्रवाह तेज कर दिए जाने के कारण लाइनें फूटने के मामले सामने आते हैं और इसके लिए कई बार अधिकारियों को हिदायतें भी दी गईं, लेकिन फिर भी शिकायतें बरकरार हैं।

Share:

Next Post

भारतीय वैज्ञानिकों ने खोजा अनोखा सुपरनोवा विस्फोट, सूरज से 1000 गुना ज्यादा है चमकीला

Sun Apr 11 , 2021
नैनीताल। भारतीय अंतरिक्ष विज्ञानियों (Indian Astronomers) ने अंतरिक्ष (Space) में ऐसी खोज की है, जिसे Space science की दुनिया में दुर्लभ बताया जा रहा है. अंतरिक्ष में जिस चीज की खोज की गई है, उसे दुर्लभ सुपरनोवा विस्फोट (Rare Supernova Explosion) कहते हैं. वैसे वैज्ञानिक इसे वोल्फ-रायेट तारे (Wolf-Rayet Stars) बुलाते हैं. ये दुर्लभ तारे […]