विदेश

अमेरिका ने यूक्रेन को नहीं दिया रॉकेट सिस्टम, रूस पर हमले का डर !

कीव। अमेरिका (America) ने यूक्रेन (Ukraine) को रॉकेट सिस्टम (rocket system) देने से साफ इनकार कर दिया है। कीव ने अमेरिका से लॉन्ग रेंज वेपन (long range weapon) मांगे थे। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (President Joe Biden) ने सोमवार को कहा कि यूक्रेन रूस पर रॉकेट चला सकता है इसलिए उसे यह सिस्टम नहीं दिया जाएगा। वॉशिंगटन में बाइडन ने कहा, ‘हम ऐसा कोई रॉकेट सिस्टम नहीं भेजने जा रहे हैं जो कि रूस में हमला कर सके।’


बता दें कि जब से रूस ने यूक्रेन पर हमला किया है कीव को पश्चिमी देशों से काफी मदद मिली है। अमेरिका ने भी सैन्य सहायता उपलब्ध करवाई है। लेकिन इस बार यूक्रेन लॉन्ग रेंज वेपन मांग रहा था जिससे की हमले में रूस की बराबरी की जा सके। कीव ने अमेरिका से लॉन्ग रेंज रॉकेट के लिए मोबाइल बैट्री की भी मांग की थी।

इसके जरिए एक बार में कई रॉकेट दागे जा सकते हैं जो कि 187 किलोमीटर तक जा सकते हैं। इससे यूक्रेन की सेना रूस के अंदर तक हमला कर सकती है। राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के सलाहकरा ने कहा कि अगर पश्चिम वास्तव में चाहता है कि यूक्रेन जीते तो उन्हें लॉन्ग रेंज एमएलआरएस उपलब्ध करवाना चाहिए।

मई की शुरुआत में अमेरिका ने ऐलान किया था कि वह यूक्रेन को 40 अरब डॉलर का सहायता पैकेज देगा जिसमें घातक हथियार भी शामिल होंगे। रूस की सेनाएं अभी यूक्रेन के कई इलाकों में कब्जा करने का प्रयास कर रही हैं। वहीं खेरसन में यूक्रेन की सेना ने रूस को खदेड़ भी दिया था।

Share:

Next Post

आज पैतृक गांव में होगा सिद्धू मूसेवाला का अंतिम संस्कार, कांग्रेस ने किया सरकार का घेराव

Tue May 31 , 2022
मानसा (पंजाब)। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (punjabi singer sidhu moosewala) के कत्ल को लेकर पंजाब की सियासत गरमा गई है। कांग्रेस (Congress) नेता प्रताप सिंह बाजवा (Pratap Singh Bajwa), कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग (Amarinder Singh Raja Vading) ने सिद्धू मूसेवाला के कत्ल को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान व आप सरकार को घेरा […]