विदेश

America: लास वेगास के नेवादा यूनिवर्सिटी में गोलीबारी, 3 की मौत, हमलावर भी ढेर

वाशिंगटन (Washington)। अमेरिका (America) के लास वेगास (Las Vegas ) शहर में स्थित नेवादा विश्वविद्यालय (University of Nevada) के परिसर में बुधवार को गोलीबारी (Shooting) की घटना में तीन लोगों की मौत (Three people died) हो गई और एक अन्य घायल होने की सूचना है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लास वेगास पुलिस ने बताया कि संदिग्ध हमलावर की मौत हो गई है। लास वेगास शहर के पुलिस विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि संदिग्ध को काबू कर लिया गया है और उसकी मौत हो चुकी है। साथ ही पुलिस ने नागरिकों से क्षेत्र से दूर रहने का आग्रह किया। वहीं, वॉशिंगटन में व्हाइट हाउस ने कहा कि हम लास वेगास की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

पुलिस ने कहा कि यह घटना विश्वविद्यालय परिसर में बीम हॉल के आसपास हुई, जिसमें बिजनेस स्कूल और अन्य सुविधाएं हैं। हालांकि, तत्काल पीड़ितों की स्थिति के बारे में जानकारी नहीं दी गई थी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी एक पोस्ट में छात्रों से क्षेत्र खाली करने का आग्रह किया। बाद में पुलिस अधिकारियों ने कहा कि कैंपस में अब कोई और खतरा नहीं है। कई पीड़ितों को स्थानीय अस्पतालों में पहुंचाया गया है। जांच जारी है। फिलहाल गोलीबारी की घटना के मकसद के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।


नवंबर लगातार छठा गर्म माह, 2023 सबसे ज्यादा तपा
कॉप-28 में यूरोपीय जलवायु निकाय की गणना के मुताबिक, इस वर्ष नवंबर में लगातार छठे माह धरती पर गर्मी का नया रिकॉर्ड बना और गर्मी में सबसे गर्म शरद ऋतु भी शामिल रही। साल के खत्म होने में सिर्फ एक माह शेष है और यह साल सबसे गर्म वर्ष का रिकॉर्ड तोड़ने की ओर अग्रसर है। कॉपरनिकस जलवायु परिवर्तन सेवा ने बुधवार तड़के घोषणा की कि नवंबर पिछले साल के सबसे गर्म नवंबर की तुलना में लगभग एक तिहाई डिग्री सेल्सियस (0.57 डिग्री फारेनहाइट) अधिक गर्म था। उपनिदेशक सामंथा बर्गेस ने कहा, नवंबर में औसत तापमान 14.22 डिग्री सेल्सियस था, जो पिछले 30 वर्षों के औसत से 0.85 डिग्री सेल्सियस से अधिक गर्म है।

सीमा के करीब पहुंचा तापमान
कॉपरनिकस के वैज्ञानिकों ने गणना की है कि यह साल पूर्व-औद्योगिक समय की तुलना में अब तक 1.46 डिग्री सेल्सियस अधिक गर्म रहा है, जो कि 2016 के पिछले सबसे गर्म वर्ष की तुलना में लगभग 7 डिग्री अधिक गर्म तापमान है। यह जलवायु परिवर्तन के लिए निर्धारित अंतरराष्ट्रीय सीमा के बहुत करीब है। कॉपरनिकस की गणना के अनुसार, इस साल की उत्तरी शरद ऋतु भी दुनिया की अब तक की सबसे गर्म शरद ऋतु है।

अमृता शेरगिल के लाहौर स्थित घर को संग्रहालय बनाएगा हंगरी
पाकिस्तान में हंगरी के राजदूत ने कहा कि अमृता शेरगिल के लाहौर स्थित घर को हंगरी सरकार संग्रहालय बनाना चाहती है। हंगरी-भारतीय चित्रकार अमृता शेरगिल के घर को लाहौर में गंगा राम हवेली के तौर पर जाना जाता है। मंगलवार को उनकी 82वीं पुण्यतिथि पर पंजाब यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ आर्ट एंड डिजाइन के सहयोग से हंगरी दूतावास ने उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए प्रदर्शनी लगाई।

ऑस्ट्रेलिया में कार हादसा, भारतीय की मौत, शव भारत लाने की मांग
ऑस्ट्रेलिया में भीषण कार हादसे में 26 वर्षीय भारतीय खुशदीप सिंह की मौत हो गई। मृतक की पत्नी ने उसके पार्थिव शरीर को भारत में उसके माता-पिता के पास पहुंचाने के लिए मदद की अपील की है। सिंह की कार सोमवार रात पार्मस रोड से गुजरते वक्त डिवाइडर से टकरा गई और कई बार पलटी। सिंह की पत्नी जपनीत कौर छात्रा हैं और गत वर्ष ही यहां आईं थीं।

टाइम मैग्जीन ने टेलर स्विफ्ट को चुना पर्सन ऑफ द ईयर
टाइम मैग्जीन ने बुधवार को अमेरिकी पॉप सुपरस्टार टेलर स्विफ्ट को पर्सन ऑफ द ईयर चुना। टाइम के प्रधान संपादक सैम जैकब्स के मुताबिक, टेलर स्विफ्ट ने सीमाओं को पार करने और प्रकाश का स्रोत बनने का एक रास्ता ढूंढ लिया। स्विफ्ट एक दुर्लभ व्यक्ति हैं जो अपनी कहानी की लेखिका और नायक दोनों है। स्विफ्ट ने साल 2023 में जो हासिल किया, उसमें से बहुत कुछ कल्पना से भी परे है।

भारत की मीरा चंद को सिंगापुर का प्रतिष्ठित कला सम्मान
भारतीय मूल की उपन्यासकार मीरा चंद को उनकी कलात्मक गतिविधियों के लिए में सिंगापुर के सबसे प्रतिष्ठित कला पुरस्कार कल्चरल मेडलियन से सम्मानित किया गया है। स्विस-भारतीय माता-पिता की संतान मीरा चंद 1997 में हो मिनफोंग के बाद मेडेलियन से सम्मानित होने वाली अंग्रेजी भाषा की पहली महिला लेखिका हैं। 81 वर्षीय मीरा की शिक्षा ब्रिटेन में हुई और लेखन भारत में शुरू हुआ, जहां वे 5 वर्ष तक रहीं। इस दौरान मिले अनुभव को उन्होंने जीवन बदलने वाला बताया।

ब्रिटेन के आव्रजन मंत्री ने दिया इस्तीफा
ब्रिटेन के आव्रजन मंत्री रॉबर्ट जेनरिक ने अवैध प्रवासियों को निर्वासित करने की सरकार की रवांडा नीति पर गंभीर असहमति के कारण प्रधान मंत्री ऋषि सुनक के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। जेनरिक को सुनक का करीबी सहयोगी माना जाता था। जेनरिक ने बुधवार को एक बयान में कहा कि उन्हें लगता है कि पीएम सुनक और गृह मंत्री जेम्स क्लेवरली द्वारा संसद में दिए गए बयान में आपातकालीन कानून को समाप्त करने के लिए पर्याप्त नहीं है। वहीं, सुनक ने अपने सहयोगी के इस्तीफे को निराश करने वाला बताया है।

नेपाली नागरिकों को रूसी सेना में भर्ती कराने के आरोप में 12 गिरफ्तार
नेपाल पुलिस ने रूसी सेना में भर्ती के लिए नेपाली नागरिकों को अवैध रूप से रूस भेजने के आरोप में 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को एक बयान में कहा कि यह गिरोह रूसी सेना में भर्ती कराने के लिए विजिट वीजा और अन्य दस्तावेजों की व्यवस्था करने के लिए प्रति व्यक्ति 700,000 रुपये से 1,100,000 रुपये लेता था। सूत्रों ने बताया कि रूस-यूक्रेन युद्ध में छह नेपाली नागरिकों की मौत के नेपाल पुलिस मानव तस्करी की संभावित घटनाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

Share:

Next Post

चीन की गड़बड़ाई इकोनॉमी, लोन बांटना पड़ा भारी, नहीं लौटा रहे कर्ज, मूडीज ने घटाई रेटिंग

Thu Dec 7 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । देश की दूसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी आर्थिक संकट (China Economic Crisis) से जूझ रही है, जी हां हम बात कर रहे हैं चीन की. पहले से रियल एस्टेट और बैंकिंग संकट से बेदम हो रही चीनी इकोनॉमी (China Economy) को लोन बांटना भी भारी पड़ रहा है. एक रिपोर्ट के […]