विदेश

दावा: आने वाली सर्दी में अमेरिका को मिलेगी राहत, कोरोना से कम लोगों की होगी मौत

वाशिंगटन। अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एंथनी फाउची ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि इस बार आने वाली सर्दी में अमेरिका को कोरोना से राहत मिलने वाली है। दरअसल, उन्होंने कहा है कि इस सर्दी में साल 2020 की सर्दी की तुलना में कम लोगों की मौत होगी। फाउची ने कहा कि टीकाकरण के बाद से लोग कम संख्या में अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं और मौतें भी कम हो रही हैं। उन्होंने कहा कि सर्दी आने तक कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या और कम हो जाएगी।

हालांकि सितंबर में, संक्रामक रोग विशेषज्ञ ने चेतावनी दी थी कि डेल्टा वेरिएंट अमेरिका में प्राथमिक चिंता का विषय बना हुआ है, जिससे संयुक्त राज्य अमेरिका में नए मामलों की हिस्सेदारी 13.5 फीसदी बढ़कर 98 फीसदी से अधिक हो गई है। लेकिन देश में जैसे- जैसे  टीकाकरण की रफ्तार बढ़ रही है वैसे-वैसे मामले भी कम हो रहे हैं।


अनवैक्सीनेटेड आबादी में डेल्टा वेरिएंट फैलने की आशंका
अमेरिका में अनवैक्सीनेटेड आबादी में डेल्टा वेरिएंट फैलने की वजह से मृतकों की संख्या में इजाफा हो रहा है। अमेरिका में कोरोना से मौत काफी निराशाजनक हैं,  खासकर पब्लिक हेल्थ लीडर्स और मेडिकल प्रोफेशनल्स के लिए, क्योंकि अमेरिका में पिछले 6 महीने से कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन उपलब्ध है।

अमेरिका में मृतकों की संख्या 7 लाख से अधिक
संयुक्त राज्य अमेरिका में पुष्टि किए गए कोरोनावायरस मामलों की संख्या और मृतकों की संख्या दुनिया के सभी देशों से अधिक है। जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, महामारी की शुरुआत के बाद से अमेरिका ने लगभग 4.5 करोड़ से अधिक मामले दर्ज किए हैं और मृतकों की संख्या 712,000 को पार कर गई है।

Share:

Next Post

अमित शाह बोले: PM मोदी के सार्वजनिक जीवन के हैं तीन हिस्से, जोखिम लेकर फैसले लेने में सबसे आगे

Sun Oct 10 , 2021
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) के शासन के 20 साल पूरे होने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने रविवार को सरकारी न्यूज चैनल (government news channel) संसद टीवी को एक खास साक्षात्कार दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का जीवन हमेशा से सार्वजनिक रहा है। उन्होंने कहा कि पीएम […]