चुनाव 2024 मध्‍यप्रदेश राजनीति

अमित शाह ने मांगी बागियों की सूची, नाराजगी दूर करने के लिए आश्वासन की तैयारी?

भोपाल। विधानसभा चुनाव (assembly elections) के लिए प्रत्याशी घोषित होने के बाद कांग्रेस भाजपा में मचा महासंग्राम (great battle broke out between Congress and BJP) अब धीरे-धीरे थमता जा रहा है। बागियों को मनाने के लिए कांग्रेस ने जहां पद की रेवड़ी बांटना शुरू कर दिया है। वहीं, बीजेपी ने भी कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर करने के लिए पद और आश्वासन का लॉलीपॉप थमा दिया है। कांग्रेस में दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) और प्रभारी रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने मोर्चा संभाला है तो बीजेपी में गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने खुद बागियों की सूची मांग ली है।

दोनों ही पार्टियों में नाराज नेताओं की कमी नहीं है। पार्टी की ओर से हर एक को साधने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन कौन सी पार्टी अपने बागियों कितना साध पाती है ये तो भविष्य के गर्त में छिपा है और विधानसभा चुनाव की परिणाम आने के बाद ही इसका सही आकलन हो पाएगा। कांग्रेस ने रूठे हुए कार्यकर्ताओं को मनाने के लिए किसी को महामंत्री, किसी को उपाध्यक्ष के पद से नवाजा है।


बीजेपी से कांग्रेस में आईं निवाड़ी से दावेदार रोशनी नायक को कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया, लेकिन उनके नाराज होने पर उन्हें महामंत्री बना दिया है। वहीं, पिपरिया सीट से टिकट मांग रहे सतपाल पलिया भी नाराजगी जाहिर कर पार्टी में प्रदेश उपाध्यक्ष का पद पाने में सफल हो गए हैं। भोपाल दक्षिण सीट पर संजीव सक्सेना भी नाराज थे तो बदले में उनके भाई को जिला अध्यक्ष का पद दे दिया गया है। ऐसे और भी कई पद हैं जो नाराज कार्यकर्ताओं को इस चुनावी मौसम में दिए गए हैं। इसके साथ ही दो नाराज नेताओं को पार्टी ने स्टार प्रचारक की सूची में भी जगह दी है।

भाजपा में रूठे कार्यकर्ताओं को मनाने का जिम्मा खुद अमित शाह ने ले रखा है। जबलपुर में नाराज धीरज पटेरिया से शाह ने मुलाकात की। शाह से आश्वासन मिलने के बाद पटेरिया की नाराजगी दूर हो गई। वरिष्ठ नेता उमा शंकर गुप्ता और रामलाल रोतेला की भी नाराजगी खत्म हो गई है। पार्टी ने इन्हें स्टार प्रचारक बनाकर साध लिया है।

Share:

Next Post

आईडीएफ के विमानों और निगरानी ड्रोनों की नज़रों से दूर हैं हमास द्वारा उपयोग की जाने वाली रहस्यमयी भूमिगत सुरंगें

Sun Oct 29 , 2023
गाजा । हमास द्वारा उपयोग की जाने वाली (Used by Hamas) रहस्यमयी भूमिगत सुरंगें (Mysterious Underground Tunnels) आईडीएफ के विमानों और निगरानी ड्रोनों (IDF Planes and Surveillance Drones) की नज़रों से दूर हैं (Are Out of Sight) । गाजा के नीचे असंख्य सुरंगों को मिस्र से माल की तस्करी और इजरायल में हमले करने के […]