img-fluid

अमित शाह ने किया बड़ा चुनावी वादा, कहा- दिल्ली में सील-बंद 13000 दुकानें 6 महीने में खोलेगी बीजेपी

  • February 02, 2025

    नई दिल्‍ली । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर भ्रष्टाचार (Corruption) में लिप्त होने और अवैध प्रवासियों (Illegal migrants) को शरण देने का आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में ‘आप’ के खिलाफ बड़ी लहर है। उन्होंने कहा कि भाजपा (BJP) की सरकार बनते ही दिल्ली में सील और बंद करीब 13 हजार दुकानें खोली जाएंगी।

    शाह ने शनिवार को लोगों से भाजपा को सत्ता में लाने के लिए वोट देने की अपील करते हुए कहा कि मैं दो साल बाद छठ पूजा के दौरान आपके साथ यमुना में पवित्र स्नान करने आऊंगा। गृहमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस बजट में पूर्वांचलियों को खुश कर दिया है। मोदी जी ने बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के लिए करोड़ों रुपये की योजनाएं (बजट में) प्रदान की हैं। उन्होंने मध्यम वर्ग को कर से मुक्त कर दिया है, अगर वे सालाना 12 लाख रुपये तक कमाते हैं।


    शाह ने गिग वर्कर्स के लिए सामाजिक सुरक्षा योजना का जिक्र करते हुए कहा कि स्विगी के साथ काम करने वाले या दूसरों (कंपनियों) के लिए डिलीवरी का काम करने वाले सभी गिग वर्कर्स अब ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण कराएंगे। आपको मुफ्त इलाज मिलेगा। मोदी जी ने ऐसी व्यवस्था की है। गिग वर्कर्स उन श्रमिकों को कहा जाता है जिनका काम अस्थायी होता है। दूसरे शब्दों में कहें तो ये किसी काम को अस्थायी तौर पर करते हैं और फिर बेहतर अवसर मिलने पर ये अपने काम को बदल लेते हैं। स्विगी, जोमैटो, उबर जैसे ऐप के जरिये सामान पहुंचाने वाले वर्कर्स इसका उदाहरण हैं।

    शाह ने दावा किया कि ‘आप’ के नेता भी जानते हैं कि इस चुनाव में उनकी पार्टी के खिलाफ लहर है। शाह ने आरोप लगाया कि ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जनता से किए वादे पूरे नहीं किए। उन्होंने कहा कि ‘आप’ एक ऐसी पार्टी है जो लोगों को धोखा देती है और झूठे वादे करती है। इसके विपरीत, भाजपा और हमारे नेता मोदी जी वही करते हैं जो वे कहते हैं। बाद में, शाह ने रोहताश नगर में एक रोड शो भी किया और करावल नगर में एक जनसभा को संबोधित किया।

    Share:

    इस बार रक्षा बजट में 9.5 प्रतिशत का इजाफा, गडकरी के मंत्रालय को मिले सिर्फ 2.9 लाख करोड़

    Sun Feb 2 , 2025
    नई दिल्‍ली । केंद्रीय बजट 2025-26 (Union Budget 2025-26)में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय(Ministry of Road Transport and Highways) के लिए 2.9 लाख करोड़ रुपये का आवंटन (Allocation)किया गया है। यह राशि वित्तीय वर्ष 2025 के लिए संशोधित अनुमान से महज 2.4% अधिक है। पिछले 10 वर्षों के बजट को देखें तो यह सबसे कम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved