बड़ी खबर

अमित शाह ने रोड शो मे लगाई शेर जैसी दहाड़ कहा- एक मौका दीजिए, बंगाल को पांच साल में…

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे का आज दूसरा दिन है। वे यहां राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पहुंचे हैं। रविवार को शाह पश्चिम बंगाल के बीरभूम पहुंचे। उन्होंने शांति निकेतन में विश्व भारती विश्वविद्यालय पहुंचकर रबींद्रनाथ भवन में गुरू रबींद्रनाथ टैगोर को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने विश्वविद्यालय में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

गृह मंत्री ने बाउल गायक के परिवार के साथ दोपहर का भोजन किया। अब वे स्टेडियम रोड पर हनुमान मंदिर से बोलपुर सर्किल तक बोलपुर में रोड शो कर रहे हैं। माना जा रहा है कि वे बीरभूम के मोहोर कुटीर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के साथ अपनी यात्रा खत्म करके दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। शनिवार को अपने दौरे की शुरुआत उन्होंने कोलकाता में स्वामी विवेकानंद की जन्मस्थली का दौरा करके किया था।

Share:

Next Post

'पड़ोसी प्रथम' की नीति से चीन को झटका

Sun Dec 20 , 2020
– सियाराम पांडेय ‘शांत’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पड़ोसी प्रथम की भारतीय रीति-नीति का इजहार कर चीन को फिर कूटनीतिक झटका दिया है। भारत के सीमावर्ती देशों को लोभ मोह में उलझाकर भारत के खिलाफ भड़का रहे चीन को उन्होंने अपने एक फोन से पटखनी दे दी है। विजय दिवस से एकदिन पूर्व उन्होंने अपने […]